अगर आप Amazon, Flipkart, Meesho के ऊपर e-commerce बिज़नेस प्लान कर रहे हो और सोच रहे हो कि आप बहुत अच्छे प्राड़क्ट्स लाकर इन पर लिस्ट करोगे, लेकिन आप फाइनलाइज़ नहीं कर पा रहे हो कि किस कैटेग़री में सेल करें या किस तरह के प्राड़क्ट सेल करें — तो ये वीडियो आप लोगों के बहुत काम का होने वाला है। क्योंकि इस वीडियो में मैं आप लोगों को कुछ ऐसी कैटेगरीज बताऊंगा जो Amazon, Flipkart और Meesho के ऊपर बहुत ही जबरदस्त परफॉर्म करती हैं।
देखिए, सबसे पहली चीज़ हमको ये समझनी पड़ेगी कि E-Commerce Market Places के ऊपर जब हम प्राड़क्ट लिस्ट करते हैं तो उसे रैंक में आना, यानी कि टॉप पेज़ेस में आने में थोड़ा टाइम लगता है। और तब तक हमें थोड़ा पेशन्स भी रखना पड़ता है। लेकिन कुछ प्राड़क्ट्स और कुछ कैटेगरीज ऐसी हैं जिनकी डिमांड हमेशा हाई रहती है और वही कैटेगरीज मैं इस वीडियो में आप लोगों को शेयर करूँगा।

2024 के Festival Season में किसने मारी बाज़ी?
सबसे इम्पॉर्टेंट पॉइंट — पिछले साल 2024 में जब festive season हुआ था, तो Amazon, Flipkart और Meesho पर किस तरीक़े की कैटेगरीज और किस तरीक़े की प्राड़क्ट्स ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया था — वो हमें जानना ज़रूरी है। आपके एक-दो मिनट लूँगा। अगर थोड़ा सा पेशन्स के साथ सुन लो तो शायद आपको डिसाइड करने में वो काफ़ी help मिल जाएगी कि यार इस तरीके के प्राड़क्ट्स भी जो हैं मार्केट प्लेसेस पर अच्छा परफॉर्म करते हैं।
लेकिन आपको ये डिसाइड नहीं करना है कि अब तो बस उस पर ये प्राड़क्ट्स बिक गया है तो हम भी ये सेल करेंगे। एक चीज़ आपको बताता हूँ कि असली जो प्रॉफिट है न, असली जो प्राड़क्ट्स की कमाई होती है न, वो इन कैटेगरी और इन प्राड़क्ट्स के छोटे-छोटे ऐड-ऑन्स होते हैं — जिसको कोई टच नहीं करता है। वो क्या ऐड-ऑन्स हैं वो मैं आगे ज़रूर बताऊंगा।
2024 की टॉप परफॉर्मिंग कैटेगरीज और प्राड़क्ट्स
लेकिन उस से पहले मैं आप लोगों के साथ Amazon, Flipkart और Meesho के festival season sale जो 2024 का हुआ था पिछले साल, उसमें किन प्राड़क्ट्स और कैटेगरीज ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया था और बहुत अच्छी sales लाके दी थी — पहले फटा-फट से एक-दो मिनट में हम लोग वो समझ लेते हैं।
देखें, Amazon Great Indian Festival जो 2024 में हुआ था, सितंबर-अक्टूबर में, उस पर जो अच्छे प्राड़क्ट्स बिके थे और जो अच्छी कैटेगरी बिके थी, तो वो 5G स्मार्टफ़ोन थे जो 10,000 से कम प्राइस में थे। जैसे कि Realme हो गया, iQOO हो गया, Xiaomi हो गया — इनके जो 5G मॉडल्स ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया था।
छोटे सेलर्स क्या बेच सकते हैं?
अब आपको ये लग रहा होगा कि “सर हम तो टैबलेट सेल नहीं कर सकते हैं, हम तो मोबाइल फोन सेल नहीं कर सकते हैं,” और बड़े-बड़े ब्रांड्स तो डायरेक्ट Amazon और Flipkart के साथ सेल करते हैं। और Meesho के ऊपर भी काफ़ी सारे सेलर्स और मैन्युफ़ैक्चरर्स अल्रेडी एस्टैब्लिश हो चुके हैं। तो हम क्या करें?
हमें क्या करना है, और हमें किस तरीक़े के प्राड़क्ट्स सेल करने चाहिए? इसलिए तो मैं ये वीडियो आप लोगों के लिए लेकर आया हूँ। और इसी में मैं आपको समझाऊंगा कि आपको करना क्या है और क्या-क्या चीज़ों का ध्यान रखना है। चैनल भी पहली बार हो, तो अभी-अभी सब्सक्राइब कर लो। चलिए, शुरू करते हैं।
1. मोबाइल एक्सेसरीज़: कम लागत, ज्यादा मुनाफा
सबसे पहली चीज़ जो मैंने आपको कही — स्मार्टफ़ोन Amazon और Flipkart के ऊपर बहुत अच्छे बिकते हैं। सबको पता है iPhone, Samsung — ये सब बिकते हैं। हम सेल नहीं कर पाएंगे — ये सबको पता है। प्रैक्टिकली चीज़ है कि हमारे लिए पॉसिबल नहीं है कि हम स्मार्टफ़ोन सेल कर सकें, unless हमारा करोड़ों का और मिलियन्स का हमारा इनवेस्टमेंट हो।
आपको एक नया मार्केट में ब्रैंड लाना है — जो ला सकता है वैल एंड गुड, जो नहीं ला सकता है, उसको ये चीज़ समझनी पड़ेगी कि वो क्या सेल करे। तो मैं आपको जो बता रहा हूँ — आप इस तरीक़े के प्राड़क्ट्स सेल कर सकते हो जो आपको रिपीटेड ऑर्डर्स ला के देंगे। वो क्या हैं? सुनिए:
- टेम्पर्ड ग्लास
- सिलिकॉन / फ़ैब्रिक / लेदर मोबाइल केसेस
- मोबाइल स्टैंड
- मोबाइल रिंग होल्डर
- पॉप सॉकेट
- टाइप-C चार्जिंग केबल
- फ़ास्ट चार्जर
देखो, मार्केट प्लेसेस के ऊपर मोबाइल तो बिक जाता है, लेकिन उसके बाद जो उनकी एक्सेसरीज़ और उनके जो ऐड-ऑन्स हैं न, वो लोग ज़्यादा टच नहीं करते हैं। उन्हें सेल करो।
2. टैबलेट और स्मार्ट टीवी: छोटे ऐड-ऑन्स, बड़ा मुनाफा
दूसरी जो कैटेगरी है — टैबलेट और स्मार्ट टीवी। सबको पता है टैब्स मिलते हैं — Apple का iPad बिकता है, Samsung का भी Galaxy Tab बिकता है। तो हम इनके ऐड-ऑन्स में क्या सेल कर सकते हैं — वो आपको पता होना चाहिए:
- टैबलेट कवर
- की-बोर्ड कवर
- स्टाइलस पेन
- स्मार्ट टीवी के लिए वॉल माउंट
- डस्ट कवर
- वायर क्लिप्स
- रिमोट कवर
बड़े प्रॉडक्ट्स तो मार्केट में ब्रैंड सेल कर रहे हैं, लेकिन उनके यूज़ में आने वाले जो छोटे-छोटे ऐड-ऑन्स हैं — उनका आप एक पूरा कैटलॉग क्रिएट करके Amazon पे बहुत बड़ा बिज़नेस बना सकते हो।
3. होम एंड किचन + फैस्टिव डेकोरेशन
थर्ड जो कैटेगरी मेरी नज़र में बहुत अच्छी कैटेगरी है — यह होम और किचन और उसके साथ-साथ फैस्टिव डेकोरेशन। फैस्टिव वर्ल्ड सीज़न में भी वो प्रॉडक्ट काम में आ जाते हैं। तो मैं ये दो कैटेगरीज — थर्ड और फोर्थ — वो एक साथ जोड़कर बताता हूँ।
4. ब्यूटी और पर्सनल केयर
तीसरी जो कैटेगरी है — यह ब्यूटी और पर्सनल केयर है। ब्यूटी में हम सबको पता है — Mamaearth, Sugar, बड़े-बड़े — Lakme, Olay, बहुत सारी कंपनियाँ हैं, जो मार्केट के अंदर एस्टैब्लिश हैं।
हमको वो लोग ब्रैंड ऑथराइज़ेशन नहीं देंगे, लेकिन हम उनके ऐड-ऑन प्रॉडक्ट्स सेल कर सकते हैं:
- ट्रैवल पाउचेस फॉर कॉस्मेटिक्स
- कॉम्पैक्ट मिरर्स विथ LED लाइट्स
- हेयरबन मेकर्स
- एम्टी स्प्रे बॉटल्स / जार्स
- मेकअप ब्रश सेट्स और होल्डर्स
5. फैशन ऐड-ऑन्स: सबसे ज्यादा सेलिंग कैटेगरी में नया तरीका
फैशन कैटेगरी — सबसे ज़्यादा लोग कपड़े, सलवार सूट, साड़ी, टीशर्ट — ये सब मंगाते हैं। हम क्या सेल कर सकते हैं ताकि कॉम्पिटिशन से बच सकें? सुनिए:
- साड़ी के शेप वियर
- सेफ़्टी पिन सेट
- लटकन सेट
- कुर्ती के बटन्स
- किड्स वियर में मैचिंग हेयर बैंड्स
- फैशन बैग्स
- क्लचेज (₹300 के अंदर)
- एथनिक बेल्ट्स
- स्टोल्स
- पार्टी वियर स्क्रंचीज
ये एक काफ़ी बड़ी कैटेगरी बन सकती है अगर आप इन पर फोकस करें।
कैसे करें शुरुआत और ब्रैंड कैसे बनाएं?
पहले कुछ प्रॉडक्ट्स लिस्ट करो और देखो कैसा रेस्पॉन्स आ रहा है इन मार्केटप्लेस के ऊपर — Amazon, Flipkart और Meesho — तीनों पर। सेल करने के बाद देखो कि आपको सबसे ज़्यादा ऑर्डर्स कहाँ आ रहे हैं, कम रिटर्न और ज़्यादा मार्जिन कहाँ हो रहा है।
उसके बाद उसको आगे लेकर चलो। ऐसा नहीं है कि ऑर्डर्स तो बहुत आ रहे हैं लेकिन रिटर्न भी बहुत आ रहे हैं — तो ये आइडेंटिफ़ाइ करो और फिर डिसाइड करो कि “Yes, मुझे मेरी कैटेगरी मिल गई है।” और इस कैटेगरी के अंदर अब मैं एक फ्यूचर में अपना ब्रैंड इंट्रोड्यूस करूँगा।
अपना ब्रैंड बनाओ — अपनी वेबसाइट शुरू करो
“Create your own brand and sell with your own name.” अपने नाम से, अपने ब्रैंड के नाम से प्रॉडक्ट को सेल करो और एक बहुत अच्छा बिज़नेस ऑनलाइन खड़ा करो।
और एक बार जब आपका ब्रैंड बिल्ड हो जाएगा — now it is the right time to create your own e-commerce website। और जब आप अपनी वेबसाइट बनाएंगे तो उस पर आप जब टॉप पर लिखेंगे — We are also available at Amazon, Flipkart and Meesho — तो उस से आपकी वेबसाइट के ऊपर लोग ट्रस्ट करेंगे कि ये एक genuine brand है जो मार्केट प्लेसेस पर भी है और खुद की वेबसाइट पर भी सेल करता है।
Trending Products की Monthly Playlist/ Trending Products 2024-25
अब यहाँ पर एंड में मैं एक बहुत इम्पॉर्टेंट चीज़ आप लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूँ दोस्तों — कि हम हर महीने के एंड में कुछ Trending Products की लिस्ट लाते हैं, Trending Products के वीडियो लाते हैं — जिससे भी आप आइडिया ले सकते हो। क्योंकि बहुत अच्छी sales मार्केट में होती है, किन-किन products पर अच्छे orders आते हैं, उन पर कितना bank settlement बनता है, कितना profit बनता है — हर महीने के एंड में January से ये चल रही है, हर महीने के एंड में ये videos आते हैं।
- Hero Xoom 160 Price कितनी है? Hero Xoom 160 Price in India Launch Date, पावरफुल इंजन, माइलेज और राइडिंग एक्सपीरियंस डिटेल्स
- Hero Splendor Plus Base Model Price 2025 | ऑन रोड कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
- VinFast VF6 : इंजन, फीचर्स और क्या ये Family Car है ?
- Business ideas for Pwd – दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़
- Bigg Boss 2025 Update: मृदुल का सॉलिड रिप्लाय जिसने सबको हिला दिया