Top 5 Jobs in Dubai for Freshers | Dubai में बिना Experience के Top 5 Jobs | Fresher भी पा सकते हैं नौकरी! - Timeshelp.com
  • Home
  • Business & Finance
  • Top 5 Jobs in Dubai for Freshers | Dubai में बिना Experience के Top 5 Jobs | Fresher भी पा सकते हैं नौकरी!
Image

Top 5 Jobs in Dubai for Freshers | Dubai में बिना Experience के Top 5 Jobs | Fresher भी पा सकते हैं नौकरी!

Top 5 Jobs in Dubai for Freshers के लिए Best Guide

मेरा नाम है आकिल, मैं रहता हूँ दुबाई में और काम करता हूँ as a HR Journalist। देखो अगर आपको experience नहीं है, आप fresher हो, फिर भी दुबाई में आके अपने सपनों को पुरा करना चाहते हो, एक ऐसी नोकरी करना चाहते हो, जो आपको एक designated पहचान दे दे, तो इस वीडियो को एंड दक देखना।

पहली बात तो fresher होना कोई बिमारी नहीं है भाई, हर एक बंदा जो अपना professional करियर स्टार्ट करता है, वो एक टाइम पर fresher ही होता है। तो मैं तुम्हें बताओंगा आज पांच ऐसी jobs, जो as a fresher आप दुबाई में आके कर सकते हो। Last की दो jobs सबसे ज़ादा important होने वाली हैं।

1. Data Entry Operator

Top 5 Jobs in Dubai for Freshers
Top 5 Jobs in Dubai for Freshers

अगर आपको computer की basic knowledge है, आपको Excel की knowledge है, आपने अपनी home country में रहके कोई computer course विगारा थो किया ही होगा, क्योंकि 12th की बाद जाधर लोग computer course की करते हैं, तो आपको अगर basic knowledge है computer की, तो आप अराम से Data Entry Operator का job कर सकते हो।

और special चीज़ यह है कि अगर आप ये job apply करते हो और उनको थोड़ा जाधा experience चाहिए, तो आप घर पे बैट के भी उस चीज़ की practice कर सकते हो, अपने Excel को fast कर सकते हो YouTube से देके, जिसके लिए जाधा experience की जुरूरत नहीं है, आपका personal quota भी इसमें काम आ जाएगा।

DetailsInformation
Job TitleData Entry Operator
Required SkillsBasic Computer, Excel
Experience NeededFresher Accepted
Salary Range₹45,000 – ₹80,000 (AED 2000 – 3500)
BenefitsAccommodation + Food
Where to ApplyOnline Job Portals (Indeed, LinkedIn)
Extra Tipsघर पर Excel की practice करें (YouTube से)

अगर मैं दुबई में Data Entry Operator की salary की बात करूं, तो आपको 2000 से लेके 3500 तक salary मिल जाएगी, इसके लिए accommodation, food और ये सारे box भी साथ ही मिलेगी।

2. Sales Promoter

दूसरी जोग है, वो है sales promoter की। जैसे मॉल्स में या exhibitions में sales promoters होते हैं, जिनको हम merchandiser भी बोल देते हैं, जो अपने product को promoteड करते हैं।

DetailsInformation
Job TitleSales Promoter / Merchandiser
Required SkillsCommunication, Product Knowledge
Experience NeededFresher Accepted
Salary + Commission₹50,000 – ₹90,000 + Commission
Work AreaMalls, Events, Shops
Visa Provided?हां, Company Sponsored Visa
Extra TipsSmile, Confidence, Customer Handling

इसके लिए भी जाधा experience की ज़रूरत नहीं होती और इसमें सबसे main part यह होता है कि अगर आप on duty जाधा चीज़े sale कर देते हो तो उसकी भी commission आपको मिलती है, जो आपकी salary में एक addition होता है।

इसमें जो खास चीज़ चाहिए वो है communication, कि आपको customer के साथ communication आनी चाहिए। साथ में एक और चीज़ ज़रूरी है कि visa हर एक category में आपको दुबई की company देगी।

3. Delivery Rider

तीसरी job की अगर मैं बात करो तो वो है delivery rider। अभी आप delivery rider बोलके मुझे ये मत पूछना कि उसके लिए तो bike का license चाहिए या गाड़ी का license चाहिए।

अभी दुबई में एक new concept आया है कि जैसे करामा दुबाई है, वहाँ पे कोई outlet है, उनका ये है कि उन्होंने सिर्फ करामा में ही delivery करनी है, तो उसके लिए एक cycle rider को रखा जाएगा। जिसके पास license तो होगा नहीं क्योंकि cycle का था कोई license नहीं होता।

DetailsInformation
Job TitleDelivery Rider (Cycle/Bike)
Required SkillsBasic City Knowledge, Fitness
License Required?Cycle के लिए नहीं
Salary + Commission₹60,000 – ₹1,00,000 + Order Commission
CompaniesNoon, Talabat, Deliveroo
Food Provided?हां
Apply OnIndeed, LinkedIn, Company Website

वह cycle वाला क्या करेगा, वह orders को delivery करेगा, और I am telling you guys, इसमें per order के हिसाबसे commission है, साथ में एक basic salary भी तुमारी होगी। और उसके लिए फूर्ड तो तुम्हें free मिलेगा, क्योंकि तुम वैसे जगापे काम कर तो इनको hire करके, एक particular areas में बिठा देते हैं, और वहाँ से अपने outlet से delivery करते चले जाते हैं।

इस job को भी आप online Indeed या LinkedIn के ऊपर apply कर सकते हो, और जो main companies हैं जो इस चीज़ में deal करती हैं, वो है Noon, Talabat और Deliveroo।

4. Office Assistant

Number 4 की अगर मैं बात करता हूँ तो वो आपको सबसे ज़ादा पसंद आने वाली है, वो है Office Assistant। एक white collar job जो आपको बिना experience से मिल सकती है।

भाई देखो अगर आपके बास कोई experience नहीं है, लेकिन आपको इतना experience होगा किसी से बात कैसे करनी है, या basic stuff कैसे handle करना है, चाय, कॉफी कैसे बनानी है, थोड़ी चीज़ों को साफ और maintained कैसे रखना है, और किसी का form वगारा कैसे फिल करना है।

DetailsInformation
Job TitleOffice Assistant
Required SkillsCommunication, Basic Task Handling
Experience NeededFresher Accepted
Salary Range₹45,000 – ₹90,000 (AED 2000 – 4000)
Work TypeFull-Time, Office-Based
Apply ViaCompany Website, Job Portals, CV Drop
Extra BenefitGood Working Environment

अगर आपने 12th किया आपके पास basic etiquette है, तो आप ये job आसानी से कर सकते हो। इसमें जो salary है, वो 2000 से लेकर 4000 तक salary आपको अराम से मिल जाएगी, डिपेंड करता है, company की profile पे, कि आप कैसी company में जा रहे हो।

क्योंकि इस category में जो salary है, वो company की status के लिए डिपेंड करता है। यह job जो है, वो आप online भी apply कर सकते हो, या किसी भी company की website खोल के उसके उपर भी apply कर सकते हो। अगर आपको लगता है कि उस company को यह category चाहिए, और आप सीधा भी offices विजिट कर सकते हो, वहाँ पर भी अपना CV drop कर सकते हो, इससे chances ज़्यादा बढ़ जाएंगे आपके job हासल करने के as a fresher।

5. Customer Care Executive

लास्ट बट नॉट द लीस्ट, मैं आपके लिए बताना चाहता हूँ बारे में customer care के। दुबई एक ऐसी सिटी है, जिसको customer service, feedbacks ये सब के उपर बहुत ज़्यादा focus करना पसंद है। क्योंकि यहां पे हर चीज डिजिटलाईज़ हो चुकी है।

अगर मैं आपको example दूं कि जैसे मैं किसी company में काम कर रहा हूँ, वो मुझे harassment कर रहे हैं, मुझे सही से काम नहीं करने दे रहे हैं, या वो मुझे cancel नहीं कर रहे हैं या कोई भी ऐसा issue है, तो मैं एक labor में phone करता हूँ।

तो वो मुझे बताते हैं कि ऐसे-से आप कर सकते हो, मुझे guidance देती हैं। वो जो काम कर रहे हैं, वो भी एक customer service ही है, कि आपने उनको call किया, उन्होंने आपको solution बताया।

DetailsInformation
Job TitleCustomer Service Executive
Required SkillsHindi/English Fluency, Problem Solving
Experience NeededFresher Welcome
Salary Range₹60,000 – ₹1,00,000
Priority LanguagesEnglish, Hindi, Arabic
Hiring AreasCall Centers, Online Support, Feedback Teams
Extra TipCommunication Skills को Daily Practice करें

कई बार ऐसा होता है कि मैं उनको call करता हूँ और उनको solution पता नहीं होता, और इस category में अगर आपको experience नहीं है, फिर भी आप घुस सकते हो, सिर्फ communication skills आपकी अच्छी होने चाहिए। आपको Hindi या English fluently आनी चाहिए, जिसके वाईसे आपके chances बहुत ज़्यादा बढ़ जाते हैं।

अगर मैं आपको एक और example बताऊं, तो जो Arabic बोलने वाले लोग होते हैं, उनकी customer care में यहाँ पे बहुत ज़्यादा ज़रूरत होती है, क्योंकि यहाँ की base language Arabic है। इसलिए उनको बिना पढ़ाई के वहाँ से बुलाया जाता है, और यहाँ पे customer care की job दी जाती है।

Releated Posts

Business ideas for Pwd – दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़

नमस्कार दोस्तों, बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी का। आज हम बात करने वाले हैं 10 ऐसे बिज़नेस के…

ByByAaqilSep 4, 2025

पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की पूरी जानकारी – लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

नमस्कार, किसान भाइयों और बहनों, क्या आप जानते हैं कि PM Fasal Bima Yojana किस तरह से किसानों…

ByByAaqilAug 12, 2025

Low Investment Homemade Chocolate Business Idea in Hindi | कम लागत में चॉकलेट बिज़नेस

Top Tips for Homemade Chocolate Business Idea in Hindi | मार्केटिंग से लेकर पैकेजिंग तक | Homemade Chocolate…

ByByAaqilJul 27, 2025

बिटकॉइन किसका है? इसके मालिक कौन हैं? इसकी क्या उपयोगिता है?(Bitcoin ka Malik kaun Hai)

Bitcoin ka Malik kaun Hai सातोशी नाकामोटो जिसने 2009 में बिट्कॉइन को इजाद किया पहला बिट्कॉइन जिसने माइन किया…

ByByAaqilJul 23, 2025

Leave a Reply