Kinetic DX Plus Electric Scooter launched : दमदार रेंज, मेटल बॉडी और इनबिल्ट चार्जर के साथ लॉन्च! - Timeshelp.com
  • Home
  • Automobile
  • Kinetic DX Plus Electric Scooter launched : दमदार रेंज, मेटल बॉडी और इनबिल्ट चार्जर के साथ लॉन्च!
Kinetic DX Plus Electric Scooter launched

Kinetic DX Plus Electric Scooter launched : दमदार रेंज, मेटल बॉडी और इनबिल्ट चार्जर के साथ लॉन्च!

Kinetic DX Plus Electric Scooter launched – 9 साल की वारंटी और 37 लीटर का बूट स्पेस!

दोस्तों, आज Kinetic ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है और यह दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है – DX और DX Plus। DX की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,11499 और DX Plus की कीमत ₹1,17,499 रखी गई है। आज मैं आपको दिखाने वाला हूँ कि इस स्कूटर में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं। आपको कितना बड़ा बूट मिलता है और इस Kinetic DSX Plus में आपको कौन-कौन सी यूनिक चीजें देखने को मिलती हैं।

Kinetic DX Electric Scooter के मुख्य टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

फीचरविवरण
बैटरी कैपेसिटी2.6 kWh
क्लेम की गई रेंज116 किमी
चार्जिंग समय0 से 100% – 4 घंटे
टायर साइज12 इंच
फ्रंट ब्रेक220mm डिस्क
रियर ब्रेकड्रम ब्रेक
सीट हाइट704mm
बूट स्पेस37 लीटर
बैटरी टाइपLSP बैटरी
बॉडी मटेरियलपूरी तरह मेटल

फ्रंट प्रोफाइल और लुक

सबसे पहले सामने की ओर यहां पर इसकी ब्रांडिंग की गई है और यह नया लोगो है जो इंट्रोड्यूस किया गया है। यह सब ब्लिंक भी करेगा। साथ ही आप देख सकते हैं कि हेडलाइट इस टाइप की है और इसकी लाइट काफी अच्छी है। एक यूनिक लुक तैयार किया गया है।

डिस्क ब्रेक और टायर सेटअप

अब सबसे अलग बात है इसके डिस्क ब्रेक की। आगे की तरफ आपको 220mm के डिस्क मिलते हैं। टायर साइज है 180ths और यह एक 12 इंच का टायर है। यहां पर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रेंज

अब जब आप स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की ओर आते हैं, तो यह पूरी तरह से नए डिजाइन में दिया गया है। यहां पर आपको इसकी रेंज की पूरी जानकारी मिलती है। वैसे तो इसका क्लेम किया गया रेंज 116 किलोमीटर है और इसमें जो बैटरी दी गई है वह 2.6 किलोवॉट आवर की है और जो रेंज यह क्लेम करता है वह 116 किलोमीटर के अंदर है।

स्टोरेज और यूटिलिटी फीचर्स

इसके अंदर इतनी चौड़ाई है कि आप इसमें अपना एलपीजी सिलेंडर तक रख सकते हैं। एक एक्स्ट्रा हुक यहां पर दिया गया है जिससे आप कुछ टांग सकते हैं। और देखिए जब आप इस बटन को दबाएंगे तो यहां पर फुटरेस्ट बाहर आ जाएगा। जैसे ही आप इसे प्रेस करेंगे, यह दोनों तरफ से ओपन हो जाएगा। तो जो भी पीछे बैठेगा वह आसानी से बैठ सकता है।

कंट्रोल्स और राइडर फीचर्स

यहां पर स्पीकर्स उपलब्ध हैं और कुछ अन्य चीजें भी मिलती हैं। बायीं ओर, इंडिकेटर्स, लाइट्स के कंट्रोल, हॉर्न, और मीटर रिजेक्ट करने के बटन दिए गए हैं। ब्रेक्स पहले से ही उपलब्ध हैं। दायीं ओर आपको अलग-अलग मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल, हैज़र्ड लाइट बटन और इमरजेंसी के लिए बटन मिलता है। अगर आप इसे क्लिक करेंगे तो यह असिस्ट मोड पर काम करेगा।

डिज़ाइन और कंट्रोल फीचर्स

कंट्रोलउपलब्धता
LED DRL
LED हेडलाइट
रियर LED टेल लाइट
स्पीकर्स
इंडिकेटर, हॉर्न कंट्रोल
क्रूज़ कंट्रोल
इमरजेंसी असिस्ट बटन
पासवर्ड स्टार्ट (Easy Key)

जो सीट आपको मिलती है वह 704mm की है। यह एक बहुत ही अच्छी और बड़े साइज की सीट है। साइड प्रोफाइल से इसका लुक भी शानदार है। DS Plus की ब्रांडिंग यहां पर की गई है। इसी तरह से यह आपको रियर में दिया गया है।

रियर ब्रेक, टेललाइट और बूट

रियर प्रोफाइल में इसकी टेल लाइट है। पीछे वाले टायर में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। इसमें ब्रेक रीजेनरेशन लेवल भी दिया गया है। इसके अंदर एक बड़ा बूट स्पेस मिलता है जिसमें फुल-साइज या हाफ-फेस हेलमेट आराम से आ जाता है। Kinetic DX Plus के साथ आपको 9 साल और 1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है। यह 37 लीटर का बूट स्पेस है, जो काफी बड़ा है।

Kinetic DX Plus Electric Scooter launched
Kinetic DX Plus Electric Scooter launched

स्मार्ट फीचर्स और सिक्योरिटी

इसमें बहुत सारे कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर पासवर्ड प्रोटेक्टेड है, आप इसे चाबी से या पासवर्ड के ज़रिए ऑन कर सकते हैं — जिसे Easy Key कहा जाता है। अगर कोई 10 बार गलत पासवर्ड डालता है, तो आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन भी आएगा। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्पीकर्स भी उपलब्ध हैं।

ईज़ी चार्ज और बैटरी

सबसे खास फीचर है Easy Charge — अब आपको चार्जर अलग से ले जाने की जरूरत नहीं है। आप इसे खोलकर अंदर से चार्जर निकाल सकते हैं और केबल लगाकर चार्ज कर सकते हैं। यह स्कूटर सिर्फ 4 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है।

इसमें LED DRL, LED हेडलाइट, ब्लिंकिंग इंडिकेटर्स और रियर में LED टेल लाइट मिलती है। यह सभी लाइट्स Kinetic DX Plus में दी गई हैं।

बैटरी टेक्नोलॉजी और बॉडी बिल्

इसका टॉप वेरिएंट ₹1,17,499 में आता है। इसमें LSP बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। पूरी स्कूटर मेटल बॉडी में बनी है — फ्रंट और रियर दोनों में — जिससे इसकी मजबूती और रिलायबिलिटी बनी रहती है।

यह स्कूटर 5 कलर ऑप्शन्स में आता है — तीन वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर में। तो यह था एक छोटा सा वॉकअराउंड जिसमें मैंने आपको Kinetic DX Plus दिखाया। कमेंट करके जरूर बताइए कि आपको यह कैसा लगा।

Releated Posts

Hero Xoom 160 Price कितनी है? Hero Xoom 160 Price in India Launch Date, पावरफुल इंजन, माइलेज और राइडिंग एक्सपीरियंस डिटेल्स

आज हम स्कूटर की फ्रंट साइड से शुरुआत करते हैं। यहाँ आपको बड़े साइज की हेडलाइट मिलती है।…

ByByAaqilSep 7, 2025

Hero Splendor Plus Base Model Price 2025 | ऑन रोड कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

हीरो स्प्लेंडर प्लस बेस मॉडल का डिज़ाइन और फीचर्स यह स्प्लेंडर प्लस का सबसे ज्यादा बिकने वाला कलर…

ByByAaqilSep 7, 2025

VinFast VF6 : इंजन, फीचर्स और क्या ये Family Car है ?

VinFast VF6 ने अपनी इंडिया के अंदर दो गाड़ियां लॉन्च कर दी हैं। एक तो VF6 और एक…

ByByAaqilSep 7, 2025

Honda Shine 100 DX On Road Price in Hindi – जानें नई Shine 100 DX की Seat, Mileage, Features और Variants की पूरी जानकारी

Honda Shine 100 DX का ऑडी वाला नया मॉडल। इसमें पुरानी वाली Shine 100 के मुकाबले कंपनी ने…

ByByAaqilAug 30, 2025

Leave a Reply