Hyundai Creta SX Tech – एक शानदार वैल्यू फॉर मनी SUV - Timeshelp.com
  • Home
  • Automobile
  • Hyundai Creta SX Tech – एक शानदार वैल्यू फॉर मनी SUV
Hyundai Creta SX Tech

Hyundai Creta SX Tech – एक शानदार वैल्यू फॉर मनी SUV

भाई आज तो मेरे पास है Hyundai Creta SX Tech। काफ़ी value for money प्रोडक्ट है भाई आप लोगों के लिए, और Creta में अधिकतर जहां तक माना जाए तो मैं सारे ही वेरिएंट लगभग कवर कर चुका हूँ। और ये भाई आप लोगों के लिए काफ़ी value for money वेरिएंट होने वाला है। इसमें आपको ADAS भी देखने को मिल जाता है, LED lights हैं, LED indicators मिल जाते हैं। और भी क्या extra देखने को मिल जाता है, उस बारे में हम लोग बात करने वाले हैं।

एक्सटीरियर डिज़ाइन और रोशनी से जुड़ी खास बातें

अगर आप देखते हो तो फ्रंट से यहाँ पर आपको कनेक्टिंग DRLs, Hyundai का लोगो इस गाड़ी में आपको देखने को मिल जाता है। 360 डिग्री कैमरा जो है वो देखने को नहीं मिलता है लेकिन यह डार्क रूम में जो इसकी रेडिएटर ग्रिल मिलती है न, यह आपको काफ़ी ज़्यादा शानदार देखने को मिलने वाली है।

Hyundai Creta SX Tech – स्पेसिफिकेशन टेबल

फीचरविवरण
मॉडलHyundai Creta SX Tech
इंजन टाइप1.5 लीटर डीजल
पावर आउटपुट114 bhp
टॉर्क250 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
माइलेज (क्लेम्ड)21.8 kmpl
डाइमेंशन्स (L x W x H)4300 mm x 1790 mm x 1635 mm
व्हीलबेस2610 mm

बाकी यहाँ पर साइड में आपको LED indicators मिल जाते हैं। रिफ्लेक्टर बेस्ड आपको यहाँ पर LED हेडलाइट का सेटअप मिल जाता है। लेकिन अगर यहाँ ऐसे एक स्टेक है, थोड़ा सा प्रीमियम मॉडल में आता है और यहाँ पर प्रोजेक्टर का यूज़ देना चाहिए था क्योंकि इसका जो बेस मॉडल है, उसमें प्रोजेक्टर आता है बट हैलोजन में आता है। प्रोजेक्टर आपको थोड़ा सा रिस्पॉन्स बढ़िया देखने को मिल जाएगा।

Hyundai Creta SX Tech
Hyundai Creta SX Tech

मॉडिफिकेशन और सुरक्षा फीचर्स

नीचे सिल्वर कलर की स्किड प्लेट, यहाँ पर आपको ADAS का जो है रेडार देखने को मिल जाता है। ADAS के रेडार के साथ यहाँ पर 17 का टायर देखने को मिल जाता है और यह क्लैडिंग्स है, अपने क्लैडिंग्स तो है ये नॉन कलर कोटेड में मिलती हैं और ये आपको प्लास्टिक के लिए क्रोम सेक्शनिंग के साथ रिक्वेस्ट सेंसर और अगर आपकी key fob की बैटरी डाउन हो जाती है तो आप यहाँ पर चाबी लगाकर भी कार को ओपन कर सकते हो।

डोर हैंडल्स, बूट और अलॉय व्हील्स

बाकी इस गाड़ी में अगर आप देखोगे तो डोर लाइन नहीं मिलती है क्रोम सेक्शनिंग के साथ। अगर आपकी key fob की बैटरी डाउन हो जाती है तो आप यहाँ पर चाबी लगाकर भी कार को ओपन कर सकते हो। इसलिए आपको पार्सल ट्रे के साथ-साथ अगर मैं इसके स्टेपनी वग़ैरा की बात करता हूँ तो यहाँ पर आपको 16 इंचेस का स्टील रिम यूज़ किया गया है। Alloy wheel आपको सिर्फ बाहर की तरफ मिलते हैं। यह आपका सबवूफर हो जाता है क्योंकि इस गाड़ी में वो बढ़िया देखने को मिलता है।

रियर कंफर्ट और चार्जिंग ऑप्शन्स

यहाँ पर आपको दो AC vent, एक Type-C का चार्जर और यहाँ पर आपको मिल जाता है फोन रखने के लिए जगह। बीच में देखा जाए तो यहीं तक आपको hump ज़्यादा देखने को मिलेगा, ये देख सकते हो।

बाकी जब हम इंजन compartment खोलने के लिए बात करेंगे तब आपको इसका mileage और power वग़ैरा के बारे में बताएंगे। चलते हैं भाई फ्रंट सीट की तरफ, वहाँ पे आपसे बात करते हैं, बूट को कर लेते हैं ओपन।

इंटीरियर डिजाइन और टेक्नोलॉजी

यहाँ पर को-ड्राइवर साइड भी अगर देखा जाए तो को-ड्राइवर साइड भी आपको वही चीजें मिलती हैं। Dual tone कलर में इंटीरियर ये ब्लैक कलर में सैटिन फिनिश में आपको unlock का बटन, यहाँ पर एयर बैगिंग मिल जाती है और Chrome door handles भी मिलते हैं।

यहाँ पर आपको ORVMs जो हैं auto fold मिलते हैं, उसका बटन, lock-unlock का बटन, one-touch power window up और down आपको सिर्फ driver साइड देखने को मिलती है और वही satin finish में आपको यहाँ पर door handles, स्पेस नीचे मिलता है। अब अगर कुछ पढ़ीता है, यहाँ पर horn की आवाज़ मिल जाती है।

बाकी कंसोल में अगर आप देखते हो तो कंसोल बीच का काफ़ी ज़्यादा बढ़िया देखने को मिल जाता है दोनों तरफ आपको। और यहाँ पर अगर आप देखते हो तो यहाँ पर आपको speedometer हैं, यहाँ पर आपको IDRIVE short assist system का यहाँ पर logo दिख जाएगा।

ADAS टेक्नोलॉजी और MID स्क्रीन

बाकी इसमें आपको मिल जाता है compass, urea level, जैसा कि यह diesel वेरिएंट है। बाकी ADAS के features – lane assist, lane route departure – ये सब मिल जाता है। मैं आपको ADAS feature भी और दिखाऊँगा।

बाकी आपको dashboard देखने को मिलता है। ADAS के 10.25 की आपको यहाँ पे स्क्रीन मिल जाती है जो कि Android, Apple, और CarPlay सपोर्ट कर देती है। और इसमें आपको 8 स्पीकर मिलते हैं – पाँच आपको स्पीकर, दो tweeter, एक subwoofer।

क्लाइमेट कंट्रोल और चार्जिंग सपोर्ट

गाड़ी पार्क करने में पहले आसानी हो जाती है। नीचे की तरफ अगर देखते हैं तो सारे physical buttons दिए गए हैं AC को control करने के लिए। Automatic climate control देखने को आपको मिल जाता है यहाँ पे – ये देख सकते हो।

और बीच में देखते हो तो यहाँ पर आपको wireless charger, एक Type-C का पोर्ट और 12V 180W सपोर्ट के साथ एक accessory outlet और एक accessory charger देखने को मिल जाता है।

Hyundai Creta SX Tech – एक्सटीरियर फीचर्स

एक्सटीरियर फीचरउपलब्धता
LED DRLs✔️
LED हेडलाइट्स✔️ (रिफ्लेक्टर बेस्ड)
360 डिग्री कैमरा
स्किड प्लेट (सिल्वर फिनिश)✔️
17 इंच अलॉय व्हील्स✔️
ADAS रेडार✔️
ऑटो फोल्ड ORVMs✔️

कम्फर्ट और परफॉर्मेंस

आपको काफी अच्छा knee room देखने को मिल जाता है, काफी अच्छी space देखने को मिल जाती है। इस गाड़ी का sitting comfort भी शानदार है। इस गाड़ी को आप easily 400-500 किलोमीटर long drive चला सकते हैं। और mileage भी काफ़ी ज़्यादा आपको बेहतर क्या बना सकता है।

इस गाड़ी में आपको इंजन का sound कर सकते हैं – इसमें आपको मिल जाता है 1.5 लीटर का आपका इंजन जो कि 114 bhp की power और 2500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस गाड़ी में आपको 21.8 kmpl की mileage मिल जाती है जो कि गाड़ी claim करती है।

Hyundai Creta SX Tech की कीमत और अंतिम राय

तो भाई ये थी अपनी Hyundai Creta SX Tech। ये काफ़ी वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। ADAS है, infotainment screen 10.25 inches की मिलती है, 8 speaker प्रीमियम मिलते हैं BOSE के, panoramic sunroof मिल जाती है।

प्रकारकीमत (₹)
एक्स-शोरूम प्राइस₹17,67,000
ऑन-रोड प्राइस₹20,95,000 (लगभग)
कुल अनुमानित कीमत₹21 लाख के आसपास

Pricing आपको पड़ जाती है ₹17,67,000 ex-showroom और इस गाड़ी की जो on-road price आपको देखने को मिलती है ₹20,95,000 – लगभग ₹21 लाख रुपए के around आपको Hyundai Creta SX Tech देखने को मिलती है।

Releated Posts

Hero Xoom 160 Price कितनी है? Hero Xoom 160 Price in India Launch Date, पावरफुल इंजन, माइलेज और राइडिंग एक्सपीरियंस डिटेल्स

आज हम स्कूटर की फ्रंट साइड से शुरुआत करते हैं। यहाँ आपको बड़े साइज की हेडलाइट मिलती है।…

ByByAaqilSep 7, 2025

Hero Splendor Plus Base Model Price 2025 | ऑन रोड कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

हीरो स्प्लेंडर प्लस बेस मॉडल का डिज़ाइन और फीचर्स यह स्प्लेंडर प्लस का सबसे ज्यादा बिकने वाला कलर…

ByByAaqilSep 7, 2025

VinFast VF6 : इंजन, फीचर्स और क्या ये Family Car है ?

VinFast VF6 ने अपनी इंडिया के अंदर दो गाड़ियां लॉन्च कर दी हैं। एक तो VF6 और एक…

ByByAaqilSep 7, 2025

Honda Shine 100 DX On Road Price in Hindi – जानें नई Shine 100 DX की Seat, Mileage, Features और Variants की पूरी जानकारी

Honda Shine 100 DX का ऑडी वाला नया मॉडल। इसमें पुरानी वाली Shine 100 के मुकाबले कंपनी ने…

ByByAaqilAug 30, 2025

Leave a Reply