अगर आपको अपनी बहन को राखी पर गिफ्ट देना है ना, और आपका बजट सिर्फ ₹500 है, तो मैं आपको आज बताऊंगी ऐसे 10 gift ideas for Raksha Bandhan जो आप अंडर ₹500 अपनी बहन को दे सकते हो, जिससे कि वो बहुत खुश हो जाएगी।
1. कॉफी हैम्पर – बहन जो कॉफी लवर हो
ठीक है, तो सबसे पहला जो गिफ्ट आइडिया है वो ये है – अगर आपकी बहन को कॉफ़ी बहुत ज्यादा पसंद है, तो आप उसको एक कॉफ़ी का हैम्पर दे सकते हो, जो कि ₹500 में आराम से आ जाएगा। अगर आप कुछ युनिक और थॉटफुल gift ideas for Raksha Bandhan ढूंढ़ रहे हो, तो यह आइडिया जरूर ट्राय करें। आप उस पर क्लिक करना और आपको सभी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। मैंने अच्छे-अच्छे ब्रांडी के प्रॉडक्ट्स टैग किए हैं, जिससे कि आपको काफी हेल्प हो जाएगी।
2. एंटी-टार्निश ब्रेसलेट्स और रिंग्स
दूसरा गिफ्ट ऑप्शन है ब्रेसलेट्स। आजकल एंटी-टार्निश ब्रेसलेट्स बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप रिंग्स, ब्रेसलेट्स, नेक पीसेज़ दे सकते हो। जो कि ₹500 के अंदर आपको बहुत ही प्यारे-प्यारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। अगेन, मैं टैग कर दूंगी, तो टेंशन मत लेना। आप जाकर डायरेक्टली क्लिक करना और ऑर्डर कर सकते हैं। ये भी बेहतरीन gift ideas for Raksha Bandhan में से एक है।
3. बेस्ट सिस्टर कुशन या कुशन कवर सेट
तीसरा गिफ्ट ऑप्शन है – आप अपनी बहन को एक कुशन गिफ्ट कर सकते हो, जिस पर “बेस्ट सिस्टर एवर” जैसी चीज़ें लिखी होती हैं। थोड़ा थॉटफुल सा है और आपकी बहन काफी ज्यादा खुश हो जाएगी।
So you can gift her that. ऐसे कुशन कवर्स सेट्स हैं, जो कि चॉकलेट्स वगैरह के साथ मैच होकर आते हैं। अगेन आपको दिख जाएगा, टैग करूँगी मैं। मैं वैसे यहाँ पर छोटे-छोटे स्क्रीनशॉट्स भी लगा दूंगी ताकि आपको विज़ुअलाइज़ेशन में हेल्प हो कि मैं कैसी-कैसी चीजें बोल रही हूँ। अगर आपको इमोशनल और क्यूट gift ideas for Raksha Bandhan चाहिए तो ये आइडिया बेस्ट है।
4. प्यारे से मार्क सेट्स
चौथा है — मैंने अक्चुअली लिख कर रखा है सब कुछ। फोर्थ इस – मार्क सेट। बहुत ही प्यारे-प्यारे भैया-भाभी के मार्क सेट्स आते हैं या फिर आप सेरामिक मार्क सेट्स जैसे लोटस रोज़ वाले भी गिफ्ट कर सकते हो। बहुत ही प्यारा लगता है, बहुत अच्छा गिफ्ट है। और लड़कियों को वैसे भी क्रॉकरी और इन सब चीज़ों का बहुत शौक होता है। क्रिएटिव और डेली यूज़फुल gift ideas for Raksha Bandhan में से यह आइडिया काफी पसंद किया जाता है।
5. थॉटफुल एंड यूज़फुल – चॉकलेट्स
माइंड यू, ये जो भी मैं आपको गिफ्ट्स बता रही हूँ, I’m sure every girl will like it. और ये बहुत ज्यादा एक्सपेंसिव भी नहीं होते हैं, बट ऐट द सेम टाइम यूज़फुल हैं और थॉटफुल भी।
तो फिफ्थ है – चॉकलेट्स। मतलब every girl loves chocolate. चॉकलेट्स तो ऐसी चीज़ है कि आप ब्लाइंडली दे सकते हो। मैंने जस्ट वन ऑफ द ऑप्शन्स रख दिया है। कुछ यूनिक नहीं है इसमें, बट चॉकलेट्स सबको पसंद होती है। So you can gift her chocolates as well. अगर आप लास्ट मिनट gift ideas for Raksha Bandhan ढूंढ रहे हो तो ये सबसे आसान और हिट आइडिया है।
6. हेल्दी स्नैक्स हैम्पर
सिक्स्थ गिफ्ट ऑप्शन है – हेल्दी स्नैक्स। If your sister is into healthy snacking, तो Eat Better जैसे कई ब्रांड्स के हेल्दी स्नैकिंग पैकेजेस हैं। हेल्दी लड्डूज़ आते हैं, हेल्दी मिक्सचर आता है। आप इन सबका एक हैम्पर बनाकर दे सकते हो या फिर बने-बनाए हैम्पर भी ले सकते हो।
Because obviously मैं टैग करूँगी। हेल्थ-कॉन्शस बहनों के लिए यह एक परफेक्ट gift ideas for Raksha Bandhan में से एक है।
7. शॉर्ट कुर्तियाँ और टॉप्स
सेवंथ ऑप्शन है – टॉप्स। आप बहुत ही प्यारी-प्यारी कुर्तियाँ, शॉर्ट कुर्तियाँ या टॉप्स गिफ्ट कर सकते हो, जो कि ₹500 के अंदर आराम से आ जाएंगी।
आपको टेंशन नहीं लेनी है, because मैंने सभी प्रोडक्ट्स टैग कर देने हैं। आप जाकर डायरेक्टली ऑर्डर करो। मैं जो भी टैग करूँगी वो अंडर ₹500 ही होगा। ट्रेंडी और स्टाइलिश gift ideas for Raksha Bandhan के लिए यह आइडिया परफेक्ट है।
8. स्टाइलिश स्लिंग बैग्स
एठ ऑप्शन है – स्लिंग बैग्स। ₹500 के अंदर आपको अच्छे स्लिंग बैग्स मिल जाएंगे। और मैं जो भी ब्रांड्स टैग कर रही हूँ, थोड़े ट्रस्टेड ब्रांड्स ही टैग करूँगी ताकि क्वालिटी थोड़ी अच्छी ही रहे।
अंडर ₹500 ऐसा न हो कि लगे कि आपने बेकार-सी चीज़ दे दी। यह प्रैक्टिकल और स्टाइलिश gift ideas for Raksha Bandhan में से एक है।
9. डेली प्लानर – बहनों के लिए परफेक्ट
नाइन्थ है – डेली प्लानर। अगर आपकी बहन मेरी जैसी है, तो वह डेली प्लानर्स बहुत पसंद करेगी। बहुत अच्छे-अच्छे एस्थेटिक डेली प्लानर्स आते हैं, जो कि आप गिफ्ट कर सकते हो। अगर आप प्रोडक्टिव और मोटिवेशनल gift ideas for Raksha Bandhan ढूंढ रहे हो तो ये एकदम परफेक्ट है।
10. स्किन केयर सेट्स
टेंथ ऑप्शन है – स्किन केयर सेट्स। बहुत ही अच्छे-अच्छे ब्रांड्स के स्किन केयर सेट्स आते हैं। अंडर ₹500 आपको मिल जाएंगे। उनमें मॉइस्चराइज़र होता है, मिनी वाउचर्स होते हैं, ट्रैवल वाउचर्स होते हैं – जो कि ₹500 के अंदर आ जाते हैं।
ग्लोइंग स्किन चाहने वाली बहनों के लिए यह बेस्ट gift ideas for Raksha Bandhan में से है।
बोनस आइडियाज – बुक्स और चार्जर कवर
और ये थे 10 गिफ्ट्स। बाकी मेरे दिमाग में और भी आ रहे हैं, तो मैं आपको बता देती हूँ। अगर आपकी बहन बुक्स की शौकीन है, तो आप उसे नॉवेल्स, सेल्फ-हेल्प बुक्स या रोम-कॉम नॉवेल्स गिफ्ट कर सकते हो, जो कि ₹500 के अंदर आराम से आ जाती हैं।
ट्वेल्थ ऑप्शन – जैसे आप देख रहे हो कि ये मेरा चार्जर है, और चार्जर के ऊपर मैंने एक कवर चढ़ाया है – आप ऐसा भी कुछ गिफ्ट कर सकते हो। ये भी यूनिक और क्यूट gift ideas for Raksha Bandhan का हिस्सा है।
नतीजा और विदाई
सो मैंने वैसे 10 बताने थे, बट मैंने 12 gift ideas for Raksha Bandhan आपको दे दिए हैं, जो कि आप अपनी बहन को इस रक्षाबंधन पर गिफ्ट कर सकते हो।