गाइस अगर आप एक गेमर है तो ये फ़ोन लिटरल्ली आपको स्टॉक में डाल देगा क्योंकि इस फ़ोन में एक फिजिकल फन यूज़ किया गया है जो की आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पे ले जाएगा क्योंकि यहाँ पे आपके टेम्परेचर कंट्रोल में रहेंगे। अगर आप इंटेंस गेमिंग करते हो तो ये फ़ोन आपके लिए ही है। जी हाँ, ये फ़ोन है Oppo K13 Turbo Pro 5G। वैसे तो ये फ़ोन एलेवेंथ ऑफ़ अगस्त को इंडिया के अंदर लॉन्च होने वाला है।
Table of Contents
टेस्टिंग और फर्स्ट इंप्रेशन
क्योंकि काफी सारी चीजें हमने इस फ़ोन के अंदर टेस्ट कराया इस्पिश्ली इस फन के यूज़ केसेस को तो सब कुछ जायेंगे। वैसे तो ये डिवाइस अंडर एम्बर्गो है लेकिन काफी सारी चीज़े मैं आपके यहाँ शेयर करने की कोशिश करूँगा जो की मैं कर सकता हूँ तो सबसे पहले बात करते है इस फ़ोन के डिज़ैन की डिज़ैन यहाँ पे काफी यूनिक है। पीछे की तरफ हल्का फुल्का आपको ग्राफिक्स वाले पैटर्न देखने को मिलेंगे। अगर आप क्लोज़ देखोगे तो यहाँ पे आपको ओप्पो की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है जहाँ पे एक चीज़ और मेन्शन की गई है अक्टिव कूलिंग मास्टर दी विंड और साथ में एक फन आपको देखने को मिलता है जो की अक्चवल में काम करता है और यहाँ पे दो सेट्टिंग आपको देखने को मिलती है इस फन के अंदर।
Oppo K13 Turbo Pro 5G – Key Specifications & Features
फीचर | डिटेल |
---|---|
मॉडल नाम | Oppo K13 Turbo Pro 5G |
लॉन्च डेट (इंडिया) | 11 अगस्त |
डिज़ाइन | यूनिक ग्राफिक्स पैटर्न, एक्टिव कूलिंग फैन, लाइटिंग इफ़ेक्ट |
फैन मोड्स | Slow, Intensity, Auto |
डिस्प्ले | 1.5K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 |
प्रोसेसर | Snapdragon 8s Gen 4 (4nm, TSMC) |
कूलिंग सिस्टम | 7000mm² लिक्विड कूलिंग चेम्बर + फिजिकल फैन |
बैटरी | 7000mAh |
चार्जिंग | 80W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग + बाईपास चार्जिंग |
वाटर रेसिस्टेंस | IPX6, IPX8, IPX9 |
कैमरा (रियर) | 50MP प्राइमरी |
RGB लाइटिंग | 8 कलर ऑप्शन |
कलर वेरिएंट्स | Purple Phantom, Silver, Midnight Maverick (Green) |
गेमिंग परफॉरमेंस | 120 FPS तक स्मूथ गेमप्ले |
अनुमानित कीमत | ₹40,000 से कम |

फैन और कूलिंग परफॉरमेंस
जहाँ पे एक स्लो मोड पे आप चला सकते हो और एक है इंटेंसिटी मोड पे। आप चला सकते हो और जितना हमने इस डिवाइस को टेस्ट किया है। गेमिंग के अंदर ये अक्चवल में टेम्परेचर्स को काफी हद तक मैनेज कर लेता है और इस फ़ोन का प्रोसेसर गेमिंग या फिर ऑदर टास्क करते हुए ज़रा भी हिट होगा। तो ये फन अपने आप चल जाता है तो बेसिक्ली यहाँ पे ऑटो मोड भी इंटिग्रेट किया गया। साथ ही साथ यहाँ पे और भी चीजें देखने को मिल जाती है। इस फन के अराउंड आपको एक लाइटिंग देखने को मिल जाती है। जीसको भी आप कंट्रोल कर सकते हो, इवन आप इसके कलर्स वगैरह सब कुछ चेंज कर पाओगे। फ़ोन के राइट साइड में आपको एक पावर बटन देखने को मिलती है। साथ में वॉल्यूम प्लस और माइनस बटन है। साथ में एक चीज़ और आपको देखने को मिलती है जो की काफी यूनिक है। जो फैन का वेंट दिया गया है वो आपको देखने को मिल जाता है। इस वेंट से जो हॉट एयर है वो निकलती है।
डिस्प्ले और ब्राइटनेस
इस फ़ोन में आती है फ्लैट टाइप की डिस्प्ले जहाँ पे इसके बेसल्स काफी थिन है तो देखने में प्रीमियम फील होती है और 1.5 के रेसोलुशन के साथ में आती है। विथ 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट और ये डिस्प्ले काफी ब्राइट भी है। 1600 निट्स की आपको ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। अब क्योंकि ये अमोले डिस्प्ले है तो कलर्स वगैरह काफी बढ़िया आपको देखने को मिल जाते है। 100% पीसीआइ डी थ्री कलर गारमेंट का सपोर्ट आपको देखने को मिल जाता है। वैसे तो ये जो फ़ोन हमारे पास है। ये है पर्पल फैंटम, लेकिन दो और कलर आपको देखने को मिलेंगे। पहला सिल्वर जहाँ पे आपको सिल्वर वाली फिनिश देखने को मिलेंगे और एक और कलर आपको देखने को मिलेगा जिसका नाम है मिडनाइट मैवरिक और ये हल्का ग्रीन कलर आपको देखने को मिलेगा। आप लोग कमेंट करके बताओ की आपको कौनसा कलर यहाँ पे अच्छा लग रहा है।
प्रोसेसर और लिक्विड कूलिंग
ये फ़ोन आता है स्नैपड्रैगन एयठ एस ज़ेन फोर के साथ में जहाँ पे आपको काफी तगड़ी परफॉरमेंस मिलने वाली है और ये चिपसेट हमने डिफरेंट डिफरेंट काइंड ऑफ स्मार्ट फ़ोन में टेस्ट भी किये हुए है। तो अगर आपका पर्पस गेमिंग है, एक्स्ट्रीम परफॉरमेंस वाला फ़ोन आप ढूंढ रहे है तो ये वाला फ़ोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। साथ में यहाँ पे लिक्विड कूलिंग भी आपको देखने को मिलती है जहाँ पे 7000 मिलीमीटर स्क्वायर का लिक्विड कूलिंग चेम्बर दिया गया है। तो कहीं ना कहीं इस फ़ोन के टेम्परेचर को मेंटेन करने में काफी हेल्प करने वाला है। तो इन सब चीजों को देख के लगता है की काफी सारी चीजें हिट मैनेजमेंट के लिए यहाँ पे दी गई है की आपकी गेमिंग में कोई दिक्कत ना आये।
परफॉरमेंस टेस्ट रिज़ल्ट
देखो स्नैपड्रैगन एयठ एस जेन फोर आपको पता ही होगा टी एस एम सी ने बनाया है, फोर नैनोमीटर के आर्किटेक्चर के ऊपर आता है और यहाँ पे फ्लिपकार्ट के ऊपर जो लैंडिंग पेज है, वहाँ पे जो टू स्कोर दिखा रहा है। ये है 2.2 मिलियन, बट हमारी टेस्टिंग के अंदर जो टू टू स्कोर निकल के आया है वो मैं आपको अभी दिखा नहीं सकता, लेकिन यहाँ पे जितना भी हमने इस फ़ोन में गेमिंग करी है भाई काफी तगड़ी परफॉरमेंस निकल के आयी है। 120 ऐफ़ पीएस का गेमप्ले आपको इस फ़ोन में देखने को मिल जाएगा और सुपर स्मूथ। काफी सारी चीजें एक दम मस्त मस्त चलती है। भाई गेमिंग के हिसाब से और बैटरी भी आपको इस फ़ोन में देखने को मिलती है। काफी बड़ी जो की है 7000 एमएच की।
बैटरी, चार्जिंग और वाटरप्रूफिंग
तो अगर आप गेमिंग के हिसाब से देख रहे हो तो भाई ये फ़ोन लिटरल्ली परफॉरमेंस किंग रहने वाला है और साथ में आपको 80 बोट की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग देखने को मिलने वाली है। और अगर आप एक गेमर हो तो आपको पता होगा भाई बाईपास चार्जिंग कितनी जरूरी है। तो अगर आप गेमिंग कर रहे हो तो उस टाइम पे भी आप अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हो। आपकी बैटरी चार्ज नहीं होगी, सीधा ये पावर लेगा आपके चार्जर से और भाई ये फ़ोन लिटरल्ली वाटरप्रूफ है। यहाँ पे आपको IPX6, IPX8 और IPX9 की रेटिंग देखने को मिलती है, तो बेसिक्ली इस फ़ोन को आप पानी में डूबा भी सकते हो। अब आप सोचेंगे की भाई यहाँ पे फन लगा हुआ है तो ये सब चीज़े कैसे काम करती है, तो भाई पानी के अंदर भी फन चल सकता है। तो नॉर्मल यूज़ केसेस के अंदर अगर आप बारिश वगैरह में इस फ़ोन को लेके जाओगे तो एस सच कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी।
कैमरा डिटेल्स
अब देखो बात करे इस फ़ोन के कैमरा की तो यहाँ पे जो डिज़ैन है वो ऑलमोस्ट कैमरा टाइप का ही बनाया गया है, इस फन को भी। लेकिन यहाँ पे जो ऊपर वाला सेंसर है, इसमें आपको 50 मेगा पिक्सेल का कैमरा देखने को मिलता है और नीचे वाले में आपको आर जीबी लाइट देखने को मिलती है, जिसे आप आठ डिफरेंट कलर्स में चेंज कर पाओगे। और सबसे जरूरी चीज़ भाई इस फ़ोन की प्राइसिंग क्या होने वाली है?
प्राइसिंग और निष्कर्ष
तो देखो यार ये फ़ोन ₹40,000 के अंडर लॉन्च होने वाला है। और होप्फुली मुझे लगता है की इस फ़ोन की प्राइसिंग काफी बढ़िया रहने वाली। अभी मुझे खुद भी नहीं पता। आप लोग कमेंट करके बताओ की ये फ़ोन कितने प्राइस पे आए तो काफी बढ़िया डील होगी। आपके लिए। सो गाइस ये था Oppo K13 Turbo Pro 5G का एक फर्स्ट लुक।
- Hero Xoom 160 Price कितनी है? Hero Xoom 160 Price in India Launch Date, पावरफुल इंजन, माइलेज और राइडिंग एक्सपीरियंस डिटेल्स
- Hero Splendor Plus Base Model Price 2025 | ऑन रोड कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
- VinFast VF6 : इंजन, फीचर्स और क्या ये Family Car है ?
- Business ideas for Pwd – दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़
- Bigg Boss 2025 Update: मृदुल का सॉलिड रिप्लाय जिसने सबको हिला दिया