Big Billion Days 2025 Flipkart Date: इस साल की सबसे बड़ी सेल फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल और अमेज़ॅन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में शॉपिंग करने का टाइम आने वाला है। और मुझे पता है बहुत सारे लोग खासकर एप्पल प्रोडक्ट्स के लिए फ्लिपकार्ट की सेल का इंतज़ार करते हैं या फिर अमेज़ॅन की सेल का। तो ज्यादा टाइम नहीं बचा है आप लोग तैयार हो जाओ।
आप लोगों ने थंबनेल या टाइटल में देख ही लिया होगा कि बिग बिलियन डेज़ सेल की डेट्स लगभग कन्फर्म हो चुकी हैं। अब देखो, बहुत वीडियो में लोग कहेंगे हमारा इंटरनल सोर्स है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। ये डायरेक्ट और टू-द-पॉइंट वाली बात है।
फ्लिपकार्ट ने अपना एक फैशन वाउचर ₹1 का शोकेस किया है, जिसकी स्टार्ट डेट 15 सितम्बर और एंड डेट 30 सितम्बर है। इससे लगभग कन्फर्म होता है कि सेल इसी बीच रहने वाली है। और वैसे भी सेल 10 से 15 दिन तक चलती है। तो ये 15 से 30 सितम्बर या फिर 20 से 30 सितम्बर के बीच होने की पूरी उम्मीद है। यानी big billion days 2025 flipkart date लगभग कन्फर्म है।
Table of Contents
Big Billion Days 2025 Flipkart Date कब होगी सेल?
लेकिन ये यहाँ पे कन्फर्म है कि सेल 15 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक होने वाली है। अब अगर मैं पैटर्न्स की बात करूँ, जो पहले रहे हैं तो सेल हमेशा Apple इवेंट के बाद होती है, वो तो ऑब्वियस है। 9 सितम्बर को Apple इवेंट है और सेल तो उसके बाद ही होगी। बट यू नो, दिवाली से पहले जो टोटल नंबर ऑफ़ डेज़ पड़ते हैं वो लगभग 30 होने चाहिए। क्योंकि 10–15 दिन ये सेल रहती है फिर Big Diwali Sale आती है। वो वाली सेल भी Flipkart डालता है, तो मतलब पूरा एक महीने का डिफरेंस रहता है। इस बार दिवाली है 18 से 21 अक्टूबर की, तो मतलब एक महीना पहले वही डेट पड़ जाती है यानी 18 सितम्बर।

Flipkart Pattern और Apple Event Connection
एक पैटर्न जो Flipkart ने फॉलो किया है, वो है कि सेल हमेशा वीकेंड के पास होनी चाहिए। अब यहाँ पे अगर मैं डेट्स देखूं तो 15 सितम्बर सोमवार को आता है, मतलब थोड़ा इम्पॉसिबल लगता है। लेकिन मेरे हिसाब से जो डेट्स क्लोज़ लग रही हैं वो 19–20 सितम्बर हैं। क्योंकि 15 सितम्बर बहुत जल्दी हो जाएगा और उस टाइम पर iPhone 17 की भी हाइप होगी। 19 सितम्बर तक सबके हाथ में नया iPhone होगा और उसी टाइम पर Big Billion Days Sale आना लगभग तय है। यानी Big Billion Days 2025 Flipkart Date के लिए 18 या 19 सितम्बर सबसे पक्की लग रही है।
Final Confirmation और Expected Dates
मेरे हिसाब से Big Billion Days 2025 Flipkart Date 18 या 19 सितम्बर में से किसी एक दिन होगी। यह कन्फर्म डेट मानी जा सकती है। हाँ, एक–दो दिन ऊपर–नीचे होना Flipkart और Amazon की स्ट्रेटेजी पर डिपेंड करेगा। दोनों आपस में कॉम्पिटिशन करते हैं—कभी “Coming Soon” डालते हैं, कभी ऑफर एडवांस कर देते हैं। लेकिन जो लोग सोच रहे थे कि सेल 28 सितम्बर या अक्टूबर के पहले हफ्ते में आएगी, वो भूल जाइए। तैयार हो जाइए, सिर्फ 15–20 दिन बचे हैं और शायद आपका ड्रीम iPhone या ड्रीम प्रॉडक्ट इस बार सेल में मिल जाए।
अच्छा एंड्रॉइड क्यों ना हो यार?
वो आपका जो है बहुत जल्दी हो सकता है, कार्ड्स की बात कर लेते हैं। एक चीज़ कन्फर्म समझो अगर आप लोग iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max, 16 Plus खरीदने वाले हो फ्लिपकार्ट पर, तो जो आपको ऑफर दिखने के लिए मिलेगा और एक कार्ड जो सबसे आपकी हेल्प करेगा, वो होने वाला है फ्लिपकार्ट का Axis Bank Credit Card। तो इस कार्ड को अरेंज कर लो। मतलब भाई, खरीदना है तो खरीद लो, कुछ भी कर लो। मतलब कोई स्पॉन्सर नहीं है, बस बता रहा हूँ। ये कार्ड सबसे ज़्यादा हेल्प करने वाला है।
- Hero Xoom 160 Price कितनी है? Hero Xoom 160 Price in India Launch Date, पावरफुल इंजन, माइलेज और राइडिंग एक्सपीरियंस डिटेल्स
- Hero Splendor Plus Base Model Price 2025 | ऑन रोड कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
- VinFast VF6 : इंजन, फीचर्स और क्या ये Family Car है ?
- Business ideas for Pwd – दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़
- Bigg Boss 2025 Update: मृदुल का सॉलिड रिप्लाय जिसने सबको हिला दिया

फ्लिपकार्ट कार्ड्स और ऑफ़र
अगर कोई और कार्ड हेल्प करेगा तो वो दो कार्ड्स होने वाले हैं – एक ICICI कार्ड और दूसरा HDFC कार्ड। दोनों की बहुत पॉसिबिलिटी है। इस बार भी ये कार्ड्स आपको अच्छे डिस्काउंट और ऑफर्स देंगे।
Big Billion Days 2025 Flipkart Date
बाकी प्राइसिंग जो है मैं आप लोगों को पहले ही बता चुका हूँ। तो 18 सितम्बर या 19 सितम्बर इन दोनों में से कोई एक डेट हो सकती है। यानी कि big billion days 2025 flipkart date लगभग तय है। बिकॉज़ यह बिल्कुल स्टार्ट ऑफ द वीक में नहीं होने वाली। तो 18 या 19 सितम्बर ही big billion days 2025 flipkart date हो सकती है।