Business ideas for Pwd – दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़ - Timeshelp.com
  • Home
  • Business & Finance
  • Business ideas for Pwd – दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़
Business ideas for Pwd – दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़

Business ideas for Pwd – दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़

नमस्कार दोस्तों, बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी का। आज हम बात करने वाले हैं 10 ऐसे बिज़नेस के बारे में जो दिव्यांगजन अपने गांव से या अपने गांव के चौराहों से शुरू कर सकते हैं। ये बिज़नेस बहुत ही किफायती हैं और बहुत ही कम बजट में आप इन्हें शुरू कर सकते हैं।

ये बजट भी मैं आपको बता दूँ – सिर्फ 10 से ₹20,000 तक में आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। ये बिज़नेस आपको हर जगह देखने को भी मिलते होंगे क्योंकि मैंने लोकल मार्केट से सर्च करने के बाद ही आपको ये जानकारी दी है। बहुत सारे दिव्यांगजन इसको कर भी रहे हैं और अपनी आमदनी भी बढ़ा रहे हैं।

तो दोस्तों, 200 रुपये की पेंशन पर डिपेंड रहने से अच्छा है कि हम कुछ करें, अपनी आमदनी बढ़ाएं और किसी तरह से अपने घर व परिवार को सहयोग करें। क्योंकि जब तक आप रोजगार नहीं करते, पैसे नहीं कमाते, तब तक घर-परिवार में आपका रिस्पेक्ट भी नहीं रहता और आपकी वैल्यू भी नहीं होती। समाज में भी आपकी इज्ज़त नहीं होती।

तो दोस्तों, ये सारी चीजें पाने का एक मात्र उपाय है कि आप बिज़नेस शुरू करें। कहीं ना कहीं से आपको इन्कम होनी चाहिए जिससे आप अपने आप को और अपने परिवार को सपोर्ट कर सकें। अपनी फैमिली को आगे बढ़ा सकें। बिज़नेस एक आसान माध्यम है अपने सपनों को पाने के लिए और समाज में रिस्पेक्ट पाने के लिए।


पहला बिज़नेस – अंडे की दुकान

दोस्तों, इस लिस्ट में सबसे पहला बिज़नेस है – अंडे की दुकान। आपको लग रहा होगा कि ये क्या बता रहा हूँ?

हाँ भाई, अंडे की दुकान! क्योंकि मैंने देखा है कि बहुत सारे लोग इस बिज़नेस को कर रहे हैं और वो भी अपने घर से ही। कोई अपने घर पर, कोई घर के बाहर, तो कोई अपने गांव के चौराहे पर इस काम को बहुत आसानी से कर रहा है।

इसमें आपको ज्यादा किसी की मदद की भी ज़रूरत नहीं है। ज़्यादातर बिज़नेस में दो-तीन लोगों की जरूरत पड़ती है, लेकिन ये बिज़नेस आप अकेले भी शुरू कर सकते हैं। यही इसकी सबसे अच्छी बात है।

दिन भर आप कुछ भी करिए, लेकिन शाम को 4-5 घंटे में इस बिज़नेस को लगाकर अपना पूरा खर्चा चला सकते हैं।

इसमें सामान की जरूरत बहुत ही कम पड़ती है – जैसे कि एक चौकी या मेज़, एक चूल्हा, एक सिलेंडर, कुछ बर्तन, थोड़ी-बहुत सब्जियां और अंडे। ये सब आसानी से लोकल मार्केट में मिल जाते हैं।

डेली की परचेज़िंग में तेल आदि जैसी चीजें आती हैं, जो पास की दुकान से तुरंत मिल जाती हैं।

सब्जी हो गई और इसके अलावा अंडे हो गए, तो आप बहुत ही आसानी से लोकल जाकर इसको ला सकते हैं। और ऐसा नहीं कि आप जो है 10-15 ट्रे से ही शुरू करें, आप सिर्फ 3-4 ट्रे से भी शुरू कर सकते हैं। एक ट्रे में 30 अंडे आते हैं।

इसको शुरू करने के लिए आपको किसी ट्रेनिंग की भी जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ अंडे बनाने आने चाहिए, जिसमें छोटी-छोटी चीजें होती हैं – आमलेट, हाफ फ्राई, बॉयल एग इत्यादि। यही सब चीजें होती हैं, जो बहुत ही आसानी से आप सीख सकते हैं और तुरंत शुरू कर सकते हैं।

ये बहुत ही मज़ेदार और प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। आजकल तो आप इसे बिना हिचक शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास पूंजी है, तो इसे एक बार जरूर ट्राई करिए। दोस्तों, जब तक आप रिस्क नहीं लेंगे तब तक कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि हर बिज़नेस में रिस्क होता है। हर बिज़नेस में शुरू होने और डूब जाने – दोनों के चांस होते हैं। पॉज़िटिव और नेगेटिव, दोनों स्थितियाँ आ सकती हैं।

आप कोई भी बिज़नेस शुरू करिए दोस्तों। अगर आप ये सोचेंगे कि मैं शुरू करूँगा और डूब जाऊँगा तो नुकसान हो जाएगा, तो ये मत सोचिए। क्योंकि हर बिज़नेस में रिस्क तो होता ही है और जब तक आप रिस्क नहीं लेंगे तब तक कुछ भी नहीं होने वाला। आप सिर्फ पेंशन पर ही रह जाएंगे और उम्र भर दूसरों पर डिपेंड रह जाएंगे। इसलिए रिस्क लीजिए और काम शुरू करिए।


Business ideas for Pwd
दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़

Business Ideas for PWD – चाय की दुकान

तो दोस्तों, जो दूसरा बिज़नेस है जिसके बारे में हम जानने वाले हैं, असल में वो आपकी दिनचर्या में शामिल है – सुबह और शाम। डेली आप उसका प्रयोग करते हैं। तो ऐसा ही एक बिज़नेस है – चाय की दुकान।

आपको लग सकता है कि भाई, इसमें नया क्या है, ये तो पुरानी चीज़ है। लेकिन मैं वही बिज़नेस बता रहा हूँ जो आप आसानी से कर सकें और जिसके लिए आपको किसी की मदद की ज्यादा जरूरत न हो। ये बहुत ही लो बजट में शुरू हो सकता है।

बहुत सारे दिव्यांगजन (PWD) इसे कर भी रहे हैं। इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है और शायद आपको इसके लिए ज्यादा सीखना भी न पड़े। आप पहले से ही इसके बारे में जानते हैं और इसे बनाना भी जानते हैं।

चाय का बढ़ता क्रेज़

आजकल चाय का क्रेज़ बहुत है। लोग चाय के लिए पागल हैं। कई लोग 10 से 20 लाख रुपये तक लगाकर इस बिज़नेस की शुरुआत कर रहे हैं। तो आप भी छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं।

आप अपने गाँव के चौराहे, मंदिर, बाजार, स्टेशन या बस स्टैंड जैसी जगहों पर शुरुआत कर सकते हैं। छोटे से शुरू करिए और धीरे-धीरे बढ़ाइए। निश्चित रूप से इसमें आपको सफलता मिलेगी।

भुट्टे का बिज़नेस

तीसरा बिज़नेस है — भुट्टे की दुकान। अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो रोज़ देखा जाने वाला बिज़नेस है। लेकिन मैंने पहले ही कहा कि मैं आपको वही Business ideas for PWD बताऊँगा जिनमें आपको किसी और की ज़रूरत न हो और आप आसानी से शुरुआत कर सकें।

भुट्टे का बिज़नेस शुरू करने के लिए बस आपको मटेरियल लाना है, आग जलाना है, भुट्टे को सेकना है और उस पर नमक-नींबू लगाकर लोगों को बेचना है। यह बहुत ही आसान बिज़नेस है।

फायदा यह है कि जहाँ आप दुकान लगाएंगे, वहीं पर थोक विक्रेता आपको भुट्टे सप्लाई कर देंगे। इससे अच्छा और आसान बिज़नेस आपको नहीं मिलेगा। और हाँ, इसमें कमाई भी अच्छी हो सकती है।

तो दोस्तों, 200 बहुत सारे लोग जो दिव्यांग नहीं हैं, इस बिज़नेस को कर रहे हैं। अब अपने आप आते-जाते रास्ते में देख सकते हैं कि लोग भुट्टे की दुकान लगाए रहते हैं। तो दोस्तों, बिज़नेस में प्रॉफिट है, तभी तो लोग कर रहे हैं। अगर प्रॉफिट नहीं होता तो लोग करते क्यों?

ये तो जरूर है कि आप कम बजट में शुरू करोगे तो आपको प्रॉफिट भी कम होगा। तो ये तो सामान्य सी बात है दोस्तों। लेकिन आप कोई ना कोई बिज़नेस शुरू कर लोगे और एक बार जब आप बिज़नेस शुरू कर दोगे ना, तो आगे आप मोटीवेट भी होते रहोगे और धीरे-धीरे आप उसी में कुछ अच्छा कर लोगे। तो ये बिज़नेस बहुत ही ईज़ी है। बहुत ही आसानी से आप इसको शुरू कर सकते हो। मैंने बताया भी कि इसमें आपको ज्यादा सामान की भी ज़रूरत नहीं है।

आप कहीं से भी इसको शुरू कर सकते हो। आपको बस एक लोकेशन देख लेनी है, जहाँ पे लोगों का आना-जाना ज्यादा हो या फिर जहाँ पे लोग ठहरते ज्यादा हों। तो ऐसे लोकेशन देखकर आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं और इसमें आपको किसी की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप आसानी से इसको शुरू कर सकते हैं। तो बहुत ही आसान और सरल बिज़नेस है।

मैं जिस दिन जिस दुकानदार की फोटो दिखा रहा हूँ, वह भी दिव्यांग है और वह भुट्टे की दुकान चला रहा है। तो दोस्तों, आप भी इसको चला सकते हो। और ये मत सोचो कि आप दिव्यांग हो तो आप नहीं कर सकते। भाई, आप कर सकते हो और ज़रूर शुरू करो।

Business ideas for Pwd
दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़

फूल माला की दुकान – Business ideas for pwd

अब हम पहुँच गए हैं पांचवे नंबर पर और जो पांचवे नंबर का बिज़नेस है, वो है फूल माला की दुकान। अब आप सोच रहे होंगे भाई, इसमें क्या प्रॉफिट है? आपने देखा होगा जो फूल और माला की दुकान होती है। है ना? सपोज़ कर लो कि अगर आप एक माला खरीदने जाते हो तो आजकल एक माला भी ₹240 की मिलती है और जब त्यौहार का सीज़न होता है तो यही माला ₹50 से ₹60–70 तक बिकती है। तो माला आजकल बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। और अच्छी बात ये है कि आपको इसके लिए बहुत ज्यादा कहीं दूर भी जाने की ज़रूरत नहीं है।


सही जगह का चुनाव

आप किसी भी एक अच्छे मंदिर को चुन लीजिए जहाँ पे भीड़ अच्छी-खासी होती हो या फिर आपके गांव के आसपास कोई मंदिर जहाँ पे लोगों का आना-जाना हो और लोग फल, फूल, पूजा, माला वगैरह चढ़ाते हों। लेकिन ध्यान रहे कि आप ऐसा मंदिर ना चुन लें भाई जहाँ लोग तो आते हैं लेकिन कुछ चढ़ाते ही ना हों, वरना आप बैठे ही रह जाओगे। इसीलिए ऐसा मंदिर चुनिए जहाँ पे भीड़ ज्यादा होती हो। और कोशिश ये करिए कि किस दिन ज्यादा भीड़ होती है?


भीड़ वाले दिन का महत्व

जैसे मान लीजिए शनिवार का दिन हो गया या फिर गुरुवार का दिन, तो ये दिन भी चुन लीजिए। जिस मंदिर में आप बैठने जा रहे हो, वह किस देवी-देवता का मंदिर है और किस दिन वहाँ पे ज्यादा भीड़ होती है—यह जानना बहुत जरूरी है। दोस्तों, उस दिन पूरी तैयारी के साथ बैठिए। ऐसा नहीं है कि किसी विशेष दिन ही आपकी आमदनी होगी। आमदनी आपकी रोज़ होगी लेकिन एक विशेष दिन पर आपकी आमदनी ज्यादा रहेगी। यही एक स्मार्ट Business ideas for PWD बन सकता है।


आसान और कम खर्च वाला काम

यह बहुत ही आसान बिज़नेस है। जिस जगह आप बिज़नेस की शुरुआत करोगे, वहीं पर आपको फूल वाला फूल मिलाकर पहुंचा देगा या फिर लोकल मार्केट से आपको फूल मिल जाएगा। घर बैठकर आप माला बना सकते हो और फिर उसको अपने अनुसार बेच सकते हो।


अलग-अलग वेरायटी में माला

आप माला के साइज अलग-अलग रखकर अलग-अलग रेट बना सकते हो। जनरलली मार्केट में ₹20 और ₹40 वाली माला देखने को मिलती है। लेकिन आप छोटे साइज की, मीडियम साइज की और बड़ी माला रख सकते हो और उसके अनुसार रेट तय कर सकते हो।

जैसे अगर मार्केट में सिर्फ ₹10–20 और ₹40 वाली माला मिलती है तो आप और भी वेरायटी रखो। माला की 4 से 5 वेरायटी रख लो—₹5 वाली माला, ₹10 वाली माला, ₹20 वाली, ₹40 वाली—ताकि हर इंसान अपनी सहूलियत से खरीद सके। जब आपके पास वेरायटी होगी तो लोग आपके पास बार-बार आएंगे।


तो दोस्तों, यह एक बहुत ही आसान और प्रॉफिटेबल Business ideas for PWD है। इसमें ज्यादा खर्च नहीं है, बस सही जगह और सही दिन का चुनाव ज़रूरी है। मेहनत और समझदारी से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। आसान और प्रॉफिटेबल बिज़नेस

तो ये भी बिज़नेस है। बहुत ही आसान सा बिज़नेस है, जो आप अपने घर से लेकर मंदिर तक शुरू कर सकते हो। मैं जो भी बिज़नेस आपको बता रहा हूँ, वो दिव्यांगजन कर रहे हैं और वही बिज़नेस मैं आपको बता रहा हूँ, जो आप कर सकते हैं और अपने आसपास के एरिया में ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा समय नहीं देना होगा और ना ही बहुत ज्यादा पैसा लगाना होगा।

आज इसमें ना ही बहुत ज्यादा रिस्क है। ऐसे ही Business ideas for PWD मैं आपको आज बता रहा हूँ।अभी तक हमने सिर्फ पाँच बिज़नेस के बारे में बात की है और पाँच बिज़नेस अभी बाकी हैं। लास्ट में मैं एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताऊँगा, जिसमें थोड़ा सा बजट ज्यादा लगेगा लेकिन उसका प्रॉफिट भी अच्छा होगा और आप पर डे ₹700 से ₹1000 तक कमा सकते हो।

छठे नंबर का बिज़नेस है, जो आपके पाँचवे नंबर के बिज़नेस से ही जुड़ा हुआ है। ये है दिया, दूध, बत्ती और नारियल का बिज़नेस। अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो एक साथ ही रहता है? नहीं, इसमें डिफरेंस है। आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग सिर्फ माला और फूल बेचते हैं लेकिन दिया-बत्ती जैसी चीजें नहीं बेचते। वहीं कुछ लोग माला-फूल नहीं बेचते, लेकिन दिया-बत्ती, कपूर जैसी चीजें बेचते हैं और ये मंदिरों के बाहर बैठे रहते हैं।

तो दोस्तों, ये दिया-बत्ती और नारियल वाला बिज़नेस भी आप शुरू कर सकते हो। इसमें भी प्रॉफिट अच्छा है और ये पर डे का बिज़नेस है। आजकल मंदिरों में भीड़ बहुत बढ़ गई है, लोग आते-जाते रहते हैं और श्रद्धा भी बढ़ी है। इसलिए मंदिरों में दिया-बत्ती का बिज़नेस अच्छा प्रॉफिट देता है और ये एक आसान Business ideas for PWD है।

अगला जो बिज़नेस है वो है गन्ने के जूस की दुकान। ये बिज़नेस थोड़ा सा महंगा है क्योंकि इसमें आपको मशीन खरीदनी होगी और गन्ने भी खरीदने होंगे। लेकिन ये बिज़नेस भी काफी प्रॉफिटेबल है। इसको आप अपने गांव के आस-पास या फिर किसी हाईवे पर शुरू कर सकते हो, जहाँ लोगों का आना-जाना ज्यादा होता है। इस बिज़नेस में भी अच्छा प्रॉफिट है और कई लोग इसको कर रहे हैं।

आठवाँ बिज़नेस है महिलाओं के लिए। ये काम है सिलाई का, जिसे महिलाएं या लड़कियाँ अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं। बहुत सी महिलाएं सिलाई करना जानती हैं और सिलाई मशीन चलाना जानती हैं। इसलिए वो बहुत ही आसान तरीके से अपने घर से इस बिज़नेस को शुरू कर सकती हैं और इसके लिए उन्हें ज्यादा काम करने की जरूरत भी नहीं है।

सिलाई से जुड़ा बिज़नेस

Business ideas for PWD में आप छोटी-छोटी चीज़ों से शुरुआत कर सकते हैं। जैसे ब्लाउज हो गया, पेटीकोट हो गया, करना हो गया। इसके अलावा कपड़ों की फिटिंग करना भी आप शुरू कर दीजिए। इन चार-पांच चीज़ों से ही आप शुरू कर सकते हो।

इसके लिए करना सिर्फ इतना है कि गांव में आपको थोड़ा सा विजिट कर लेना है, घूम लेना है। लोगों को बोल देना है कि आप ये काम कर रहे हो और आप कर चुके हो। और बहुत ही लो बजट में आप इसको कर रहे हो तो आप अपने कस्टमर थोड़ा सा बांध लो, लोगों से मिल लो, बात कर लो। तो निश्चित रूप से आपको इस बिज़नेस में प्रॉफिट मिलने वाला है और बहुत ही आसानी से आप इसको अपने गांव में शुरू कर सकते हो।

कॉम्पिटिशन और ग्रोथ

आप सोच रहे हो कि बहुत सारे लोग तो इसको करते हैं। तो दोस्तों, हर बिज़नेस कोई न कोई करता ही है और हर बिज़नेस में कॉम्पिटिशन होता है। बेहतर बात ये होती है कि आप अपने बिज़नेस को कैसे ग्रो कर सकते हो, आप खुद को कैसे बिज़नेस में एस्टब्लिश कर सकते हो, लोगों के बीच में कैसे एस्टब्लिश कर सकते हो। तो आपको अपना बिज़नेस कैसे बढ़ाना है, इसके लिए आपको सोचना पड़ेगा और रणनीति तैयार करनी पड़ेगी।

इसके लिए सिर्फ आपको हाथ से चलाने वाला सिलाई मशीन खरीदना है, जो ₹5,000 से ₹10,000 के आस-पास आ जाता है। और अगर आपके पास ये भी पैसे नहीं हैं, तो अगर आप किसी समूह के सदस्य हो तो आप समूह से लोन लेकर इसको परचेस कर सकते हो। इसके अलावा आपके आस-पास कोई ऐसा NGO है जो दिव्यांगजनों को सहयोग करता हो विशेष रोजगार के लिए, तो आप ऐसे NGO से भी संपर्क कर सकते हो।

गुमटी का बिज़नेस

Business ideas for PWD में एक और विकल्प है गुमटी का बिज़नेस। इस बिज़नेस को भी आप अपने गांव में शुरू कर सकते हो या फिर अपने गांव के आसपास। क्योंकि ये बिज़नेस रोज़ की ज़रूरत की चीजें बेचने से जुड़ा होता है।

आप गांव में या गांव के आसपास एक गुमटी लगा सकते हो और उसमें डेली यूज़ की चीजें जैसे साबुन, पान मसाला, चिप्स, बिस्किट, चीनी, नमकीन आदि रख सकते हो। और आप अपने गांव के आसपास देखते भी होंगे कि बहुत सारे लोग इसको कर रहे हैं। तो आप भी अपने अनुसार एक ऐसी जगह देख लो जहाँ पर आप गुमटी रख सकते हो।

थोड़ा सा खर्चा इसमें पड़ेगा क्योंकि गुमटी आपको परचेस करनी पड़ेगी। अगर आप नई गुमटी लेते हो तो थोड़ा महंगा पड़ेगा। लेकिन अगर आप सेकंड हैंड गुमटी की व्यवस्था कर लो, तो आपको सस्ती मिल जाएगी और सस्ते में ही आप इसको शुरू कर सकते हो। जरूरी नहीं है कि मटेरियल आप बहुत ज़्यादा रखो। आप कम मटेरियल के साथ भी इसकी शुरुआत कर सकते हो।

तो ये भी एक अच्छा बिज़नेस है कि आप अपने गांव में या फिर गांव के आस-पास इसको शुरू करें। और बहुत सारे लोग इसको कर भी रहे हैं। हो सकता है कि आपके गांव में भी कुछ ऐसे दिव्यांग हों जो ये काम कर रहे हों और मेरे गांव में तो हैं।

दोस्तों, हम लास्ट में आ गए हैं और जो हमारा अंतिम बिज़नेस है, जो दसवें नंबर का बिज़नेस है, ये बहुत ही मस्त बिज़नेस होने वाला है क्योंकि ये जो बिज़नेस है ना, वो पर डे आपको 500 से ₹1000 दिला सकता है और ये बिज़नेस आपको बहुत ही अच्छा प्रॉफिट दे सकता है। आप अपने घर और परिवार को बहुत ही अच्छे से सपोर्ट कर सकते हो। तो ये बिज़नेस है

ई-रिक्शा

आप सोच रहे होंगे कि ई-रिक्शा ये कैसे चला सकते हो आप? तो भाई, मैं बता दूँ कि बहुत सारे दिव्यांगजन इसको कर रहे हैं और मैं वही बिज़नेस आपको बता रहा हूँ जो दिव्यांगजन कर सकते हैं। ई-रिक्शा के लिए थोड़ा सा आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा क्योंकि ये डेढ़ से 2,00,000 के आस-पास आता है। उससे कम रेंज का भी आता है। आप जैसा पसंद करोगे, उसके अकॉर्डिंग ही आपको ये मिलेगा।

तो शुरू करने के लिए आप इसको दो तरह से कर सकते हो। पहला, आप उसको परचेस कर लो अगर आपके पास बजट है। दूसरा, अगर आपके पास बजट नहीं है तो किसी से आप संपर्क कर सकते हो, क्योंकि मार्केट में जो ई-रिक्शा चल रहा है, वो सभी लोगों ने परचेस नहीं किया है। बहुत सारे लोग इसको किराये पर भी चला रहे हैं। पर डे का वो कुछ अपने मालिक को देते हैं, कुछ अपने पास रखते हैं। तो इस तरह से भी आप इसको शुरू कर सकते हो।

तो इसको परचेस करने के लिए आपको एक ही बार में ₹1,50,000 खर्च नहीं करना है। आप किसी भी दुकान का विज़िट कर लो। आजकल ज्यादातर दुकानों पर डाउन पेमेंट की व्यवस्था होती है। तो ये जो ई-रिक्शा होता है, ये डेढ़ से 2,00,000 के आस-पास आता है।

इस तरह से देखा जाए तो Business ideas for pwd में जनरल स्टोर और ई-रिक्शा दोनों ही बेहतरीन विकल्प हैं। ये न सिर्फ आत्मनिर्भरता की राह खोलते हैं बल्कि अच्छे मुनाफे के साथ परिवार को सपोर्ट करने का भी ज़रिया बनते हैं। इसलिए Business ideas for pwd अपनाकर आप भी अपने जीवन में सफलता पा सकते हैं।

आप जो है डाउन पेमेंट करके अपना एक किस बना लो, इंस्टॉलमेंट कर लो और उस इंस्टॉलमेंट पे जो है आप इस ई-रिक्शा को ला सकते हो। मैंने एक दुकान का विजिट किया था जहाँ पे ₹1,50,000 का वो ई-रिक्शा था और उसका जो डाउन पेमेंट था वो ₹50,000 था। ₹50,000 पे करके जो है आप वो ई-रिक्शा को अपने घर ला सकते हो। अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं तो आप डाउन पेमेंट ज्यादा कर दो तो आपका कैश जो है कम बन जाएगा। तो ये ऐसे ही होता है की जितना ज्यादा आप डाउन पेमेंट दोगे उतना कम ही आपका बनेगा। तो इसी हिसाब से भी आप इसको कर सकते हो।

हाँ, कोशिश आप ये करना की थोड़ा सा अच्छे क्वालिटी का ई-रिक्शा लेना क्योंकि अगर आपको गाँव पे चलाना है और आपने कम क्वालिटी का ई-रिक्शा लिया है तो बहुत ज्यादा उसमें प्रॉब्लम आएगी। दोस्तों, इसमें भी दो चीज़ें हैं –

  1. अगर आप इसको डेली मार्केट में चलाना चाहते हो मतलब रोड पे चलाना चाहते हो और डेली के कस्टमर देखना चाहते हो तो वो भी आप कर सकते हो।
  2. दूसरा, अगर आप खुले मार्केट में ना चलाकर इसको रिज़र्व करके चलाना चाहते हो तो आप किसी दुकानदार से संपर्क कर सकते हो।

विज्ञापन और अतिरिक्त कमाई

बहुत सारे ई-रिक्शा कपड़ों की दुकानों या दूसरी चीज़ों का ऐड करते हैं। वो दिनभर अपना ऑटो लेके घूमते हैं और प्रचार करते रहते हैं। तो आप भी ऐसे किसी दुकानदार से संपर्क कर सकते हो जो ऐड के लिए आपका ई-रिक्शा ले ले। और ये पर डे का 300 से ₹500 देते हैं। तो ये भी एक अच्छा प्रॉफिट हो जाता है और ये बहुत ही मस्त बिज़नेस है। दोस्तों, आप इसको बहुत ही आसानी से कर सकते हो।

दिव्यांग जन के लिए ई-रिक्शा सुविधा

अगर आप ये सोच रहे हो की आप इसको चलाओगे कैसे तो ई-रिक्शा में व्यवस्था होती है हैंड ब्रेक की। दोस्तों, जो भी दिव्यांग जन ई-रिक्शा चला रहे हैं, जिनकी पैर में दिक्कत है, वो ज्यादातर हैंड ब्रेक का प्रयोग करते हैं जो साइड में, राइट साइड में नीचे दिया रहता है। आप उस हैंड ब्रेक उठाकर भी ई-रिक्शा को हैंडल कर सकते हो। इसके अलावा हैंडल में भी ब्रेक होता है और सब कुछ हर काम आपको हाथ से ही करना रहता है।

Business ideas for PWD
दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़

शुरू में थोड़ी दिक्कत पड़ सकती है, लेकिन आप इसको कर सकते हो और बहुत सारे दिव्यांग जैसे मैंने आपको बताया, ये कर रहे हैं। एक दिव्यांग को देख के दूसरा दिव्यांग भी ये काम शुरू कर देता है और एक अच्छी आमदनी कर रहा है। ऐसा दिव्यांग जन, जो दिनभर घर पे बैठा रहता था और जिसकी कोई आमदनी नहीं थी, आज वो डेली का ₹1000 कमा रहा है।

सफलता और सम्मान

निश्चित रूप से जब आप रोजगार शुरू कर दोगे तो आपकी स्थिति भी बदलेगी। आपकी लोगों के बीच में आपकी वैल्यू भी बढ़ेगी और अपने घर-परिवार को आप सहयोग भी कर पाओगे।

दोस्तों, ये सच में एक बढ़िया Business ideas for pwd है। इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल भी है तो भी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मैं कोशिश करूँगा आपके सभी सवालों का जवाब देने के लिए।

Releated Posts

पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की पूरी जानकारी – लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

नमस्कार, किसान भाइयों और बहनों, क्या आप जानते हैं कि PM Fasal Bima Yojana किस तरह से किसानों…

ByByAaqilAug 12, 2025

Low Investment Homemade Chocolate Business Idea in Hindi | कम लागत में चॉकलेट बिज़नेस

Top Tips for Homemade Chocolate Business Idea in Hindi | मार्केटिंग से लेकर पैकेजिंग तक | Homemade Chocolate…

ByByAaqilJul 27, 2025

Top 5 Jobs in Dubai for Freshers | Dubai में बिना Experience के Top 5 Jobs | Fresher भी पा सकते हैं नौकरी!

Top 5 Jobs in Dubai for Freshers के लिए Best Guide मेरा नाम है आकिल, मैं रहता हूँ…

ByByAaqilJul 24, 2025

बिटकॉइन किसका है? इसके मालिक कौन हैं? इसकी क्या उपयोगिता है?(Bitcoin ka Malik kaun Hai)

Bitcoin ka Malik kaun Hai सातोशी नाकामोटो जिसने 2009 में बिट्कॉइन को इजाद किया पहला बिट्कॉइन जिसने माइन किया…

ByByAaqilJul 23, 2025

Leave a Reply