तैयार हो जाइए बिग बॉस 19 के अंदर कुछ ऐसी एंट्रीज के लिए, कुछ ऐसे धमाकों के लिए जिसका शोर पूरी दुनिया में मचने वाला है। क्योंकि सभी चाहते हैं कि भाई बिग बॉस में इन्होंने एंट्री लेना चाहिए, इन्होंने एंट्री लेना चाहिए। मतलब कई सालों से चल रहा है कि भाई बिग बॉस में इस इंसान को एंट्री दो, उसको दो। और बिग बॉस 19 में भी कई सारी रिपोर्ट्स और कई सारी चीजें सामने आ चुकी थीं। लगभग-लगभग कन्फर्म हो चुका था कि एंट्री इनकी होने वाली है। बिग बॉस के अंदर दो बड़े नाम—एक मिस्टर फैज़ु और दूसरा एक यूट्यूबर—शायद आप सभी को पता होगा। इन्हें बिग बॉस में देखना चाहते हैं लोग। मतलब इनके जो फैंस हैं ना, वो पूरी तरह से तैयार हैं कि बस एक बार ही बिग बॉस में ये आ जाएँ और अपना जलवा दिखाएँ। या फिर मिस्टर फैज़ु अपनी बातों से और अपनी एक्टिविटी से लोगों को दीवाना बना दें। अब ऐसे में होता क्या है?
Table of Contents
मिस्टर फैज़ु को लेकर बड़ी अपडेट
इनको बिग बॉस की स्टार्टिंग में नहीं लिया गया, लेकिन अब जो अपडेट निकलकर आ रही है मिस्टर फैज़ु को लेकर, तो कहीं ना कहीं ये आपको खुश कर सकती है। देख लीजिए, अब बिग बॉस के अंदर नॉमिनेशन हो चुके हैं और उसके बाद कोई ना कोई एक इविक्ट होगा। मतलब बिग बॉस के घर से कोई बाहर जाएगा। और ऐसी कहीं ना कहीं खबरें निकलकर आ रही हैं कि मिस्टर फैज़ु या ज़ैन सैफी बिग बॉस के अंदर bigg boss wild card entry 2025 ले सकते हैं। वो भी इसी सीज़न के अंदर।
वाइल्ड कार्ड एंट्री का गेम
अब वाइल्ड कार्ड एंट्री तो शायद आप सभी को पता होगा। जब बिग बॉस से खिलाड़ी बाहर निकलते हैं, तो कुछ खिलाड़ियों को वापस लाया जाता है एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए। और ये बोला जा रहा है कि मिस्टर फैज़ु भी bigg boss wild card entry 2025 ले सकते हैं बिग बॉस 19 के अंदर। क्योंकि बिग बॉस 19 में जितने भी खिलाड़ी हैं वो अपनी जगह ठीक हैं, लेकिन उनमें से कोई भी इतना बड़ा शोर मचाने वाला खिलाड़ी नहीं है। जैसे कि जब मुनव्वर फारूकी गए थे तो कितना शोर मचा था, शायद आपको पूरी तरह याद होगा।
पुराने सीज़न की तुलना
उसी तरह सिद्धार्थ शुक्ला के सीज़न में भी कितना धमाल हुआ था। लेकिन अभी तक ऐसा कोई खिलाड़ी इस सीज़न में नहीं आया है जिसका इतना शोर मच सके। मिस्टर फैज़ु एक यूट्यूबर हैं और उनकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन फिर भी अभी तक बिग बॉस को ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं मिला जो पूरी तरह सोशल मीडिया पर छा जाए और हर तरफ उसी की बातें हों। बिग बॉस चाहते हैं कि मिस्टर फैज़ु वाइल्ड कार्ड एंट्री ले लें। अगर मिस्टर फैज़ु ने bigg boss wild card entry 2025 ली तो यकीन मानिए बिग बॉस का पूरा गेम बदल जाएगा।
बिग बॉस 19 का गेम बदल सकता है
मतलब जो वॉचिंग अभी 50,000 आ रही होगी, वो डबल हो जाएगी। क्योंकि आप सभी को पता है कि मिस्टर फैज़ु के फैंस बहुत बड़ी तादाद में हैं। अब सवाल ये है कि क्या मिस्टर फैज़ु और ज़ैन सैफी वाकई बिग बॉस के अंदर वाइल्ड कार्ड बनकर धमाका करेंगे? कहीं ना कहीं ऐसे संकेत तो नज़र आ रहे हैं कि दोनों में से कोई एक तो ज़रूर एंट्री लेने वाला है।
अब ये आप मुझे कमेंट करके बताइए कि आप क्या चाहते हैं—क्या मिस्टर फैज़ु और ज़ैन सैफी बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर धमाका करें? अपनी राय कमेंट सेक्शन में ज़रूर दीजिए
भाई कैप्टन से टास्क के ऊपर कौन बना है बिग बॉस सीज़न 19 के घर का पहला कैप्टन, बताऊँगा। इस वीडियो के अंदर मैं ही हूँ अंदर और आप देख रहे हो Act Riders। भाई बिग बॉस सीज़न 19 दिन पे दिन वहाँ पे बहुत ही ऊपर चढ़ रहा है यानी कि मज़ा आ रहा है। रिश्ते बन रहे हैं, ग्रुप्स बन रहे हैं, लव-लपेट वाली चीज़ भी वहाँ पे सामने आने लगी है और इसी के बीच में वहाँ पर कैप्टन घर को मिलना बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट था। और कैप्टन ऐसा चाहिए था जिससे ना घर के अंदर ऐसी चीजें हों जो देखने में मज़ा आये और आप वहाँ पर नाराज जरूर नहीं होंगे।

कैप्टेंसी टास्क
भाई चीजें ऐसी हैं कि भाई तीन लोग जो हैं वो कैप्टन्सी के दावेदार थे, जिसमें एक अभिषेक थे। उसके साथ वहाँ पे दूसरा जो नाम था वह था अभिषेक बजाज। दूसरा नाम था खूनी का सदानंद और तीसरा जो नाम था वह थी अशनूर। अब भाई इनके बीच में एक टास्क हुआ।
एक पहला टास्क जो आपको कल देखने मिलेगा, जिसमें आपको तीन कंटेंडर ये देखने मिलेंगे, जिनके बीच में एक और टास्क होगा। और इस टास्क को खेलने के लिए बिग बॉस ने अशनूर और खूनी का को कहा था कि आप अपने behalf पर आपके लिए परफॉर्म करने के लिए एक लड़का चुनें या फिर एक सदस्य चुनें।
ऐसा वहाँ पर हुआ था जहाँ पर अशनूर ने चुना था जीशान को कि भाई जीशान मेरे लिए इस टास्क के अंदर परफॉर्म करेगा और भाई ने चुना था बसीर अली को कि भाई बसीर अली मेरे लिए परफॉर्म करेगा। और शायद बसीर और जीशान ने अभिषेक के साथ कंपीट किया है।
इन तीनों के बीच में तगड़ा टास्क हुआ है, ऐसा बताया जा रहा है। और इन तीनों के बीच में भाई जो जीता है, वो है बसीर अली यानी कि खूनी का सदानंद। जी, ये बिग बॉस सीज़न 19 से बहुत बड़ी अपडेट है। खबर ये है कि खूनी का सदानंद बनी है बिग बॉस सीज़न 19 के घर की पहली कैप्टन।
घर की पहली कैप्टन
अब भाई कंट्रोल करेगी ये बंदी घर को और इस बंदी से वहाँ पर, यू नो, बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होगी जीशान को क्योंकि ये गौरव के फेवर में है। बसीर को भी इन लोगों को शायद प्रॉब्लम हो सकती है। और बसीर ने इनको जितवाया या नहीं, ये तो टास्क और एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा।
टास्क हुआ था या नहीं हुआ था, रद्द हुआ या बिग बॉस ने खुद वहाँ पे विनर डिक्लेर किया – ये कैसे हुआ कुछ नहीं पता लेकिन ऐसी चीज़ें वहाँ पर हुई हैं। फिलहाल तो खबर यही है कि खूनी का सदानंद जो है, वो बनी है बिग बॉस सीज़न 19 के घर की पहली कैप्टन।
भाई जिस तरीके से घर के अंदर होने वाला है ना, भाई मज़ा आने वाला है। यहाँ पर जो दो ग्रुप्स हैं, वो और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनेंगे क्योंकि जिनको खूनी का सपोर्ट करेगी वो एक अलग ग्रुप बनेगा और जिनको खूनी का सपोर्ट नहीं करेगी और ज्यादा काम लगाएगी, ऐसी-ऐसी ड्यूटीज़ देगी, जिससे वहाँ पर एक दूसरा ग्रुप साइड में बनेगा, जो इनके खिलाफ़ बगावत करेगा।