Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? | फ्री पैक, स्टार्टअप आइडियाज और प्रैक्टिकल रोडमैप से ₹1 लाख तक कमाने का तरीका - Timeshelp.com
  • Home
  • Tech & internet
  • Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? | फ्री पैक, स्टार्टअप आइडियाज और प्रैक्टिकल रोडमैप से ₹1 लाख तक कमाने का तरीका
Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? | फ्री पैक, स्टार्टअप आइडियाज और प्रैक्टिकल रोडमैप से ₹1 लाख तक कमाने का तरीका

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी स्किल है, जिसको अगर आप 2025 में सीख लेते हैं, तो आप आने वाले सालों में अपना करियर डिजिटल मार्केटिंग में बना सकते हैं। आप डिजिटल मार्केटिंग के बदौलत अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं, खुद का स्टार्टअप कर सकते हैं या फिर फ्रीलांसिंग करके भी आप डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अर्निंग कर सकते हैं।

देखिए, अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ हैं या फिर कोई और पर्सन हैं और आप भी 2025 में डिजिटल मार्केटिंग करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सभी लोगों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज मैं आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप शेयर करने वाला हूँ।


Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? Modules और Career Options

अब सवाल आता है कि काम कैसे करती है डिजिटल मार्केटिंग? उसके बाद हम यह भी जानेंगे कि अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करेंगे, तो उसके बेस्ट मॉड्यूल्स कौन-कौन से होंगे और आपको कौन-कौन से मॉड्यूल्स सीखने चाहिए।

इसके बाद हम बात करेंगे कि अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको डिजिटल मार्केटिंग कैसे और कहाँ से सीखनी चाहिए। और लास्ट में हम यह भी जानेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप इसके माध्यम से अर्निंग कैसे कर सकते हैं।

चलिए अब शुरुआत करते हैं आज के इस वीडियो की। तो देखिए दोस्तों, सबसे पहले हम यहाँ पर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बात करते हैं और जानेंगे कि आखिर डिजिटल मार्केटिंग होती क्या है।

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? – बेसिक समझ

देखिये दोस्तों जब भी लोग डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सुनते हैं तो उनको कई सारे डाउट्स हो जाते हैं की यार डिजिटल मार्केटिंग तो बहुत बड़ी चीज़ है, हम से नहीं हो पाएगा या फिर हम इसके अंदर नहीं घुसना चाहेंगे। तो मैं आज आपको डिजिटल मार्केटिंग की जो सिंपल परिभाषा है वो बता देता हूँ और ये कैसे काम करती है वो भी बता देता हूँ। उसके बाद शायद आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बना लें।

तो देखिये दोस्तों digital marketing se paise kaise kamaye? ये समझने से पहले आपको इसकी बेसिक जानकारी होनी चाहिए। डिजिटल मार्केटिंग, यहाँ पे दो वर्ड से मिलकर बना हुआ है। पहला है डिजिटल और दूसरा है मार्केटिंग। डिजिटल मार्केटिंग दो वर्ड से जुड़ के यहाँ पे बना हुआ है।

अब देखिये डिजिटल का मतलब होता है इंटरनेट और मार्केटिंग का मतलब होता है प्रमोशन। इंटरनेट से जो प्रमोशन किया जाता है उसको डिजिटल मार्केटिंग बोला जाता है। बस इतना सा परिभाषा इसका।


पहले मार्केटिंग कैसे होती थी?

चलिए अगर आपको कोई डाउट है तो मैं आपको एक्सप्लेन कर देता हूँ विथ एग्ज़ैम्पल्स। देखिये नाइनटीज़ की बात कर रहा हूँ। नाइनटीज़ में जब कंपनीज प्रॉडक्ट बनाती थी, जैसे टाटा का नाम आपने सुना होगा। मान लो टाटा अपनी कोई कार बना रही है, तो उस कार को प्रमोशन करने के लिए टाटा के पास कई सारे ऑप्शन्स होते थे।

रेडियो मार्केटिंग कर सकते थे, पंपलेट मार्केटिंग कर सकते थे, रोड पर पोस्टर चिपका सकते थे या फिर टीवी एड्स वगैरह कर सकते थे, न्यूज़ मार्केटिंग कर सकते थे।


इंटरनेट आने के बाद मार्केटिंग में बदलाव

लेकिन भाई जब 2000 का ज़माना आया तो उस टाइम पे क्या हुआ? इंटरनेट आया इंडिया के अंदर और इंटरनेट जब आया तो उस टाइम पे मार्केटिंग करने के जो तरीके थे वो भी बदल गए।

इंटरनेट के साथ साथ कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स भी आ गए थे। जैसे कि फेसबुक एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म आया था। उसके अलावा यूट्यूब आया, उसके बाद इंस्टाग्राम आ गया और फिर टिक टॉक भी आ गया।

कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स आ गए और जब ये प्लेटफार्म्स आए, इंटरनेट आया तो उसके बाद मार्केटिंग करने के जो तरीके थे वो पूरी तरह से बदल गए। अब आप ये समझ लो कि ये जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स हैं, ये सब इंटरनेट पर ही चलते हैं।

यहीं से असली गेम शुरू होता है और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर digital marketing se paise kaise kamaye?

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? परिभाषा और महत्व

अगर मान लो इंटरनेट के माध्यम से किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग अगर हम कर रहे हैं, प्रमोशन कर रहे हैं तो इसको बोला जाता है इंटरनेट मार्केटिंग या फिर आप बोल सकते हो डिजिटल मार्केटिंग। अब भाई जो बंदा डिजिटल मार्केटिंग करता है मतलब जो बंदा फेसबुक पे, इंस्टाग्राम पे, यूट्यूब पे मार्केटिंग करता है किसी भी कंपनी की, उसको बोला जाता है डिजिटल मार्केटर। बस यही इसकी परिभाषा है और काम कैसे करती है वो आई थिंक आपको समझ में आ गया होगा।

अब बात करते हैं, अगर आप digital marketing se paise kaise kamaye? सीखना चाह रहे हो तो डिजिटल मार्केटिंग में कई सारे मॉड्यूल्स होते हैं। कुल मिलाकर 200। अगर आप बात करो तो, और डिजिटल मार्केटिंग में 30 से ज्यादा मॉड्यूल्स हैं। नए-नए मॉड्यूल्स जुड़ते रहते हैं। जैसे-जैसे अपडेट होगा, नए मॉड्यूल्स जुड़ते जाएंगे। जैसे अभी एआई का ज़माना है तो अभी एआई मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग के अंदर ही जुड़ चुकी है। तो ये मॉड्यूल कौन-कौन से बेस्ट हैं, वो भी मैं आपको बता देता हूँ।


Students, Housewives और Entrepreneurs के लिए Best Modules

देखिए दोस्तों, अगर आप एक स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ हैं और आप earning करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए कौन से बेस्ट मॉड्यूल हैं, वो बता देता हूँ। और अगर आप एक एंटरप्रेन्योर हैं और आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करना चाहते हैं, तो आपके लिए कौन से बेस्ट मॉड्यूल्स हैं, वो भी जान लीजिए।

देखिए, सबसे पहले हम बात करते हैं दोस्तों, एंटरप्रेन्योर के लिए। अगर आप एक एंटरप्रेन्योर हैं या फिर आने वाले टाइम में बिज़नेस करने की सोच रहे हैं तो आपको सीखना चाहिए वेबसाइट डिज़ाइनिंग। ये एक बेस्ट मॉड्यूल है जो आपको आपके बिज़नेस की वेबसाइट बनाने में और उसको मैनेज करने में हेल्प करेगा। आजकल वर्डप्रेस पे अच्छी वेबसाइट बनती है। वर्डप्रेस पर आप अपना बिज़नेस वेबसाइट बना सकते हो और अपनी वेबसाइट को मैनेज करके बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हो। तो सबसे पहले आप क्या करोगे?

अगर एंटरप्रेन्योर हो तो डिजिटल मार्केटिंग के अंदर वेबसाइट डिज़ाइन सीखोगे। प्लस अगर आप एक स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ हो तो भी आपको ये मॉड्यूल सीखना है।


SEO, SMM और SMO का महत्व

उसके बाद बात करते हैं दोस्तों, SEO की। इसको बोलते हैं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। मान लो हमारे पास कोई वेबसाइट है और अगर उसको हम गूगल पे रैंक करवाना चाहते हैं तो वहाँ पे SEO काम करता है। अब ये आपको दोनों को सीखना है। चाहे आप एंटरप्रेन्योर हो, बिज़नेस ओनर हो या फिर स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ हो, आपको ये सब सीखना चाहिए।

इसके बाद बात करते हैं SMM की। इसको बोलते हैं सोशल मीडिया मार्केटिंग। यानी कि आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और गूगल के प्लेटफॉर्म्स पर मार्केटिंग करनी आनी चाहिए। तो इसको बोला जाता है सोशल मीडिया मार्केटिंग। और ये भी आपको दोनों को सीखना है। अगर आप एंटरप्रेन्योर हो तो भी सीखिए या फिर आप एक स्टूडेंट या हाउसवाइफ हो तो भी सीखिए।

इसके बाद बात करते हैं दोस्तों SMO की। इसको बोला जाता है सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन। आपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों के प्रोफाइल और पेजेज देखे होंगे। उनको ऑप्टिमाइज करते हैं। कई सारे लोग उनको बोला जाता है सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज़र। अगर आप किसी के पेज को ऑप्टिमाइज कर रहे हैं तो वो सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन में आता है। ये भी आपको सीखना है, चाहे आप एंटरप्रेन्योर हों, बिज़नेस ऑनर हों या फिर स्टूडेंट हों।

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? – PPC का महत्व

इसके बाद हम बात करते हैं 200 पीपीसी की। पीपीसी को बोला जाता है पे-पर-क्लिक और पे-पर-क्लिक काम आता है 200 गूगल ऐड्स रन करने में। गूगल के जितने भी प्लेटफॉर्म्स हैं वहाँ पर अगर आप मार्केटिंग कर रहे हो तो उसको बोला जाता है पीपीसी। तो ये भी आपको सीखना जरूरी है क्योंकि अगर आप अपना बिज़नेस गूगल पर ऑप्टिमाइज़ करना चाहते हैं तो आपको यह मॉड्यूल आना चाहिए। एंटरप्रेन्योर को भी यह सीखना चाहिए। या फिर अगर आप जॉब के पर्पस से सीख रहे हो तो भी आपको यह सीखना चाहिए।


Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? – ईकॉमर्स और अन्य मॉड्यूल्स

इसके बाद बात करते हैं दोस्तों ईकॉमर्स की। देखिए अगर आप एक एंटरप्रेन्योर हो और आप अपना कोई ईकॉमर्स स्टोर या ईकॉमर्स स्टार्टअप शुरू करना चाह रहे हो तो भी आपको यह मॉड्यूल सीखना चाहिए। अगर आप स्टूडेंट या हाउसवाइफ हो तो भी आपको यह मॉड्यूल सीखना चाहिए।

इसके बाद दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ यहाँ पर कुछ और मॉड्यूल्स की। अब यहाँ तक दोस्तों जो मैंने छह मॉड्यूल्स बताए, ये सारे के सारे मॉड्यूल्स एंटरप्रेन्योर के लिए बेस्ट हैं। इसके बाद जो मॉड्यूल्स हैं, वो आप चाहें तो छोड़ सकते हैं। अगर आप एक एंटरप्रेन्योर या बिज़नेस ओनर हैं तो आप किसी दूसरे मॉड्यूल की तरफ जा सकते हैं।

लेकिन आज मैं यहाँ पर टॉप 10 मॉड्यूल्स बता रहा हूँ। इसके बाद के मॉड्यूल्स आप स्टूडेंट, हाउसवाइफ या अर्निंग के पर्पस से सीख सकते हैं। जैसे कि आप ब्लॉगिंग सीख सकते हैं, ब्लॉगिंग खुद कर सकते हैं, ब्लॉग बना सकते हैं और उस पर ब्लॉगिंग करके अर्निंग कर सकते हैं। ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग और अभी का ट्रेंड एआई इन मार्केटिंग भी आप सीख सकते हैं।

आप एआई का इस्तेमाल करके अपने प्लेटफॉर्म्स को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। ब्लॉगिंग में, यूट्यूब में और बाकी जगहों पर इसका इस्तेमाल कैसे करना है वो सब इस मॉड्यूल में सिखाया जाता है।


Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? – सीखने के तरीके

मैंने अब जो 10 बेस्ट मॉड्यूल्स बताए हैं, वो आपके लिए सबसे उपयोगी हैं। एक चीज़ ध्यान रखना कि डिजिटल मार्केटिंग में सिर्फ 10 मॉड्यूल नहीं हैं बल्कि 30 से ज्यादा मॉड्यूल्स हैं। पहले आप इंटरनेट पर रिसर्च करिए कि कौन-कौन से बेस्ट मॉड्यूल्स हैं।

ज्यादातर डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आपको लगभग सारे मॉड्यूल्स सिखाते हैं। तो अगर आप किसी भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले रहे हो तो वहाँ पर पहले पूछ लेना कि आपको कौन-कौन से मॉड्यूल्स सिखाए जा रहे हैं।

अगर आपने 200 मॉड्यूल्स सीख लिए या सीखना चाहते हो तो सवाल आता है – आप सीखोगे कैसे?

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के दो तरीके होते हैं – पहला फ्री वाला और दूसरा पेड वाला। इंडिया में ज्यादातर लोग फ्री का ज्ञान ढूंढते हैं। लेकिन फ्री में आपको वह रियल नॉलेज नहीं मिलता जो आपको प्रैक्टिकल हेल्प करे। इसलिए हमेशा पेड कोर्स करना चाहिए, चाहे थोड़ा पैसा लगे लेकिन प्रोफेशनल नॉलेज मिलेगी।

जैसे अगर आपके पैरेंट्स आपको पैसे खर्च करके न पढ़ाते तो आप कैसे सफल होते? उसी तरह प्रोफेशनल लाइफ में भी फ्री नॉलेज से सफलता पाना मुश्किल है। इसलिए सही कोर्स और सही गाइडेंस से सीखना जरूरी है।

Digital Marketing सीखने का सही तरीका

आप खुद सीख-सीख कर तो किसी कॉलेज की परीक्षा पास नहीं कर सकते, तो इसी तरीके से आपको डिजिटल मार्केटिंग भी सीखनी है। अगर आप खुद धीरे-धीरे सीखोगे तो आपको साल-डेढ़ साल लग जाएंगे डिजिटल मार्केटिंग सीखने में। लेकिन अगर आप किसी प्रोफेशनल के पास जाकर सीखोगे तो वो आपको तीन महीने में डिजिटल मार्केटर बना देगा। यही फर्क है फ्री और पेड कोर्स में।

अब बात करते हैं अगर आप फ्री में सीखना चाहो तो कहाँ से सीख सकते हो। आप यूट्यूब पर जाकर सीख सकते हो।

  • कैसे कैम्पेन बना सकते हो?
  • PPC ऐड कैम्पेन कैसे बना सकते हो?
  • वेबसाइट कैसे बना सकते हो?
  • ब्लॉगिंग और ईमेल मार्केटिंग कैसे कर सकते हो?
  • SEO कैसे करना है?

Free और Paid Digital Marketing Courses

इसके बाद दोस्तों, आप कई सारे ब्लॉग पढ़ सकते हो। गूगल पर जाकर “What is SEO” लिखोगे तो बहुत सारे ब्लॉग्स मिलेंगे, उनको पढ़ो और सीखो।
गूगल के भी फ्री कोर्स हैं। गूगल का एक Digital Unlock प्लेटफॉर्म आता है, वहाँ साइन अप करके फ्री कोर्स कर सकते हो। इसके अलावा अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे ClassPlus या Udemy पर भी फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मिल जाते हैं।

लेकिन अगर आपको रियल नॉलेज चाहिए और अपना करियर बनाना है, पैसे कमाने हैं, और जानना है digital marketing se paise kaise kamaye?, तो आपको पेड कोर्स जॉइन करना होगा। कई कोचेस लाइव कोर्स कराते हैं जिन्हें आप जॉइन कर सकते हो।

इसके अलावा आप चाहो तो ऑफलाइन कोर्स भी कर सकते हो। अपनी सिटी में ढूंढो कि बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट कौन सा है और वहाँ जाकर सीख सकते हो।

digital marketing se paise kaise kamaye

Internship और Career Growth

अब बात करते हैं इंटर्नशिप की। कई डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियाँ और आईटी कंपनियाँ इंटर्नशिप कराती हैं और उसमें डिजिटल मार्केटिंग सिखाई जाती है। लेकिन यहाँ एक दिक्कत है – ज्यादातर कंपनियाँ आपको सिर्फ एक-दो मॉड्यूल तक ही सीमित कर देती हैं। जैसे सिर्फ SEO सिखा दिया और वहीं पर लिमिट कर दिया। इससे आपकी स्किल्स सीमित रह जाती हैं।

फिर भी, अगर आप शुरुआत करना चाहते हो तो इंटर्नशिप एक अच्छा विकल्प है। लेकिन लंबी अवधि में सफल होने और समझने के लिए कि digital marketing se paise kaise kamaye?, आपको खुद से भी सीखना और प्रैक्टिस करना जरूरी है।

अंत में, आज के समय में बिना पैसे के कोई स्टार्टअप नहीं चलता। फ्री वाला स्टार्टअप कभी सफल नहीं होता। बड़े-बड़े करोड़ों रुपये वाले स्टार्टअप भी संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए डिजिटल मार्केटिंग को सही तरीके से सीखो, पेड और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस लो, तभी इसमें करियर और पैसा दोनों कमा पाओगे।

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? उसकी वेबसाइट कैसे बनेगी?

मार्केटिंग कैसे होगी, प्रॉडक्ट कहाँ से लाना है, प्राइस क्या रखनी है? वो सब चीज़े आपको मिलती है जानकारी, तो आप स्टार्टअप कर सकते हो डीजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद। उसके बाद बात करें नंबर फॉर्थ, अगर आपको लगता है कि भाई ये तीनों आपकी बस की बात नहीं है। ठीक है, ना तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते हो, ना आप कंपनी स्टार्ट कर सकते हो और ना ही आप स्टार्टअप कर सकते हो। तो फिर आपके पास लास्ट ऑप्शन है कि आप जॉब पकड़ लो। आप जिस सिटी में रह रहे हो, वहाँ पे आपके आस-पास में कई सारी एजेंसीज़ होंगी, कई सारी कंपनियाँ होंगी, जिनको डिजिटल मार्केटर्स की ज़रूरत है। आप वहाँ पे जाकर अप्लाई करो और अपनी एक जॉब पकड़ लो। अगर आप कोई जॉब पकड़ोगे तो वहाँ पे भी आपको अच्छी सैलरी मिल जाएगी।

Releated Posts

Top 5 YouTube Ideas for Beginners to Earn Money | आसान YouTube Niches जिनसे सबसे ज्यादा कमाई होती है

दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताऊँगा टॉप 10 हैयेश्ट पेइंग यूट्यूब चैनल्स। जहाँ पर दोस्तों सबसे ज्यादा…

ByByAaqilSep 3, 2025

Big Billion Days 2025 Flipkart Date: Axis Bank, HDFC और ICICI कार्ड से पाओ सबसे ज्यादा बचत

Big Billion Days 2025 Flipkart Date: इस साल की सबसे बड़ी सेल फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल…

ByByAaqilAug 31, 2025

Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2025 | ब्लॉगिंग को करियर बनाकर महीने के लाखों कमाने का तरीका

आप भी ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं, ब्लॉगिंग स्टार्ट करके कंटेंट लिखना चाहते हैं और ब्लॉगिंग स्टार्ट करके…

ByByAaqilAug 24, 2025

अपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक कैसे कराएँ | स्टेप बाय स्टेप सीखें Blog Post ko Google Pe Rank kaise karein? आसान SEO टिप्स और ट्रिक्स हिंदी में

गाइस, ये क्वेश्चन कोई भी बंदा हो अगर वो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की फील्ड से किसी भी तरीके…

ByByAaqilAug 22, 2025

Leave a Reply