Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025 | कीमत, फीचर्स और Drive Modes का सच - Timeshelp.com
  • Home
  • Automobile
  • Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025 | कीमत, फीचर्स और Drive Modes का सच
Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025

Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025 | कीमत, फीचर्स और Drive Modes का सच

महेंद्र जो हैं ना, अपनी Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025 में यह मैट ब्लैक कलर, बोलो या फिर बैटमैन एडिशन, जो की लॉन्च कर दिया 27.79 लाख में। यहाँ पे आप लोग देखोगे तो यह हैं इसकी की, जो काफ़ी शानदार है। गोल्डन कलर की पूरी फिनिशिंग इसके अंदर डाली गई है। यह मैट ब्लैक है, न कि कोई ग्लॉसी ब्लैक कलर क्वालिटी बढ़िया है।

फ्रंट में हेड एंड सेटअप वगैरह, फीचर्स वगैरह सब सेम हैं, उनमें कोई चेंज नहीं किया गया है। पार्किंग सेंसर मौजूद हैं। यहाँ पे भी लिखा हुआ है, जिसके अंदर लाइट्स ग्लो करती हैं। ओवरऑल फ्रंट से गाड़ी काफ़ी स्टाइलिश लगती है। नए अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जिनका डिज़ाइन नया है। Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025 में बैटमैन का लोगो भी मौजूद है। टायर साइज 245/50 R20 (20 इंच) है। बैटमैन का लोगो अलॉय के पास क्लोज़ में लगाया गया है। ब्लैक लाइक बैटमैन टेक्सचर की स्टिकरिंग दी गई है, जो आसानी से हटाई जा सकती है।

Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025 – Key Specifications

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
मॉडलMahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025
बॉडी टाइपSUV
कलरमैट ब्लैक (Batman Edition Special)
टायर साइज245/50 R20 (20 इंच अलॉय)
पेंट टाइपमैट फिनिश + गोल्डन हाइलाइट्स
यूनिट्स प्रोडक्शन300 यूनिट्स (Limited Edition)
ड्राइव टाइपइलेक्ट्रिक / AWD (Assumed)
रेंज~400–450 किमी (ड्राइव मोड पर निर्भर)

साइड प्रोफाइल और एक्सटीरियर डिटेल्स

साइड में भी पूरी मैट फिनिशिंग दी गई है, लेकिन कुछ जगह पियानो फिनिश भी है। डोर बंद करना थोड़ा टफ था, जिससे मेरी ऊँगली में चोट लग गई। पीछे स्पोर्टी लुक के लिए स्पॉइलर लगाया गया है। एलईडी टेल लैंप्स, बैटमैन और बी6 का लोगो दिया गया है। Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025 का बैक लुक काफ़ी स्पोर्टी है।

इंटीरियर में बदलाव

डोर्स पर भी मैट फिनिश है। नाइट में यहाँ पे थम के निशान जल्दी दिख सकते हैं, इसलिए मेंटेनेंस ज़रूरी होगी। इंटीरियर में गोल्डन फिनिशिंग हर जगह दी गई है — सेंटर कंसोल, डैशबोर्ड, डोर पैड्स तक। “पुल टू ओपन” स्टेप पर बैटमैन का लोगो है। सॉफ्ट टच और प्रीमियम फिनिशिंग दी गई है, लेकिन कुछ हिस्सों में प्लास्टिक है।

सीट्स में थ्री मेमोरी सेटिंग, वेंटिलेशन, लम्बर सपोर्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और गोल्डन स्टिचिंग दी गई है। कुछ हिस्सों पर लेदर फिनिशिंग है। बैटमैन का लोगो हर जगह मौजूद है।

Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025
Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025

ड्राइवर एरिया और फीचर्स

स्टीयरिंग पर गोल्डन फिनिश है, लेकिन बैटमैन का लोगो नहीं है। “की टू प्लेस” स्टार्ट-स्टॉप के साथ एक प्लेट है, जिस पर गाड़ी का यूनिक नंबर लिखा है। डिस्प्ले और कंसोल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं है। लेवल-2 ADAS के सभी फीचर्स मौजूद हैं। ड्राइविंग मोड्स में “एवरीडे मोड” और “रेस मोड” जैसे कई ऑप्शन्स हैं। रेंज 400–450 किमी तक आराम से देती है। एम्बिएंट लाइट मौजूद है, लेकिन कैलिब्रेशन मैन्युअली करनी पड़ेगी।

लक्ज़री टच और टेक्नोलॉजी

सीरियसली, सॉफ्ट-टच मटेरियल करोड़ों वाली कार का फील देता है। इलेक्ट्रिक IRVM, 360° कैमरा, पैनोरमिक रूफ, बैटमैन टेक्सचर डिजाइन, और टच-ऑपरेटेड लाइट्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं। गोल्डन फिनिशिंग स्ट्रेचेस और HUD भी मौजूद है। Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025 में यह सब फीचर्स एक प्रीमियम टच देते हैं।

इसके अंदर लगभग 16 स्पीकर्स हैं, जो जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी देते हैं। बैटमैन का लोगो कई जगह मौजूद है, जो बैटमैन और हॉलीवुड मूवी फैंस को बेहद पसंद आएगा।

प्राइस और वेरिएंट

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसऑन-रोड (अनुमानित)
टॉप-एंड (Limited Batman Edition)₹27.79 लाख₹30 लाख*
नोटऑन-रोड प्राइस में RTO + इंश्योरेंस चार्जेस शामिल होंगे

इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 27.79 लाख है। ऑन-रोड प्राइस RTO और इंश्योरेंस के साथ लगभग 30 लाख के आसपास आएगा। यह एडिशन सिर्फ टॉप-एंड वेरिएंट में उपलब्ध है। Mahindra BE6 Matt Black Batman Edition 2025 बैटमैन लवर्स और अनोखे डिज़ाइन पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट कार है।

Releated Posts

Hero Xoom 160 Price कितनी है? Hero Xoom 160 Price in India Launch Date, पावरफुल इंजन, माइलेज और राइडिंग एक्सपीरियंस डिटेल्स

आज हम स्कूटर की फ्रंट साइड से शुरुआत करते हैं। यहाँ आपको बड़े साइज की हेडलाइट मिलती है।…

ByByAaqilSep 7, 2025

Hero Splendor Plus Base Model Price 2025 | ऑन रोड कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

हीरो स्प्लेंडर प्लस बेस मॉडल का डिज़ाइन और फीचर्स यह स्प्लेंडर प्लस का सबसे ज्यादा बिकने वाला कलर…

ByByAaqilSep 7, 2025

VinFast VF6 : इंजन, फीचर्स और क्या ये Family Car है ?

VinFast VF6 ने अपनी इंडिया के अंदर दो गाड़ियां लॉन्च कर दी हैं। एक तो VF6 और एक…

ByByAaqilSep 7, 2025

Honda Shine 100 DX On Road Price in Hindi – जानें नई Shine 100 DX की Seat, Mileage, Features और Variants की पूरी जानकारी

Honda Shine 100 DX का ऑडी वाला नया मॉडल। इसमें पुरानी वाली Shine 100 के मुकाबले कंपनी ने…

ByByAaqilAug 30, 2025

Leave a Reply