बिग बॉस सीज़न 19 के घर के अंदर कुनिका जी को बगावत करना या फिर अपनी कैप्टेंसी का जो रिज़ाइन बोल रहे थे ना वो देने वाली थी, वो करना महंगा पड़ा है। क्या हुआ है?
जैसे की कल आपने एक प्रोमो देखा होगा। उस प्रोमो के अंदर असेंबली रूम में सब लोगों को एकत्रित किया है बिग बॉस ने और बोला है की भाई कोने का आप खड़े रहो और बताइए, आपको अगर ये कैप्टेंसी नहीं करनी है तो वो कैप्टेंसी किसी और को चली जाएगी लेकिन अब इस कैप्टेंसी के साथ-साथ आपकी इम्युनिटी, जो अगले हफ्ते में सेफ होने वाली थी, वो भी चली जाएगी। क्या इस नॉमिनेशन से सेफ होने वाली थी? वो जाएगी क्या?
Table of Contents
घर के अंदर राजनीति और इम्युनिटी
इसपे बड़ा सवाल था और अब घर के अंदर राजनीति चल रही है। डेमोक्रेसी चल रही है तो भाई बाकी लोगों से पूछा गया कि इनकी इम्युनिटी जानी चाहिए या नहीं? तो मैक्सिमम लोगों ने हाथ खड़े किये और बोले “येस”। इस बंदी कुनिका की इम्युनिटी जो है वो चली जानी चाहिए। और वहाँ पर फैसला हुआ कि कुनिका अब कैप्टन भी नहीं रहेंगी और उनके पास वो इम्युनिटी भी नहीं रहेंगी।
लेकिन वो इम्युनिटी चली जाएगी तो किसके पास जाएगी? वो भी तो नाम चाहिए। फिर बिग बॉस ने उनसे पूछा कि भाई आप एक नाम बताइए, जिसे ये इम्युनिटी मिलनी चाहिए।
बसीर बनाम अशनूर – किसे मिली इम्युनिटी?
जहाँ पर बसीर ने उनके लिए खेला था, तो बसीर बहुत ज्यादा बोल रहे थे कि “यार मुझे चाहिए, मुझे चाहिए, मुझे मिलना चाहिए।” प्रोमो में भी ऐसा दिख रहा है कि अब बसीर को उन्होंने दे दिया है। लेकिन ऐसा नहीं है। सोशल मीडिया से जो बातें समझ में आ रही हैं, उसके तहत ये इम्युनिटी मिली है अशनूर को।
अब आप कहोगे अशनूर क्यों? क्योंकि अशनूर और अभिषेक ये दोनों कुनिका के बाद वाले दावेदार थे। और फिर सब लोगों ने वोटिंग लिया, एक-दूसरे के साथ हाथ खड़ा करके, कि भाई अशनूर और अभिषेक में से किसको मिलना चाहिए।
मृदुल ने कुनिका सदानंद को सॉलिड रिप्लाय दिया
मृदुल ने कुनिका सदानंद को सॉलिड रिप्लाय दे दिया है। जानना है तो क्या रिप्लाय दिया है, क्या कहा उन्होंने? चलिए, मैं आप लोगों को बताता हूँ। दरअसल दोस्तों, बिग बॉस के घर में मृदुल बहुत ही शांति से गेम प्ले खेल रहे हैं। मतलब कोई लड़ाई-झगड़ा उतना हो नहीं रहा है। लेकिन हाल ही में अभी नॉमिनेशन हुआ है, जहाँ पर कुनिका सदानंद ने मृदुल को नॉमिनेट करते हुए ये कहा कि मृदुल पैंदे का लोटा है—कभी यहाँ जाता है, कभी वहाँ जाता है, वो किसी एक साइड होकर नहीं रहता है।
मृदुल का जवाब कुनिका को
अब इस बात पर मृदुल ने भी रिप्लाय देते हुए कहा कि “मैं तुम्हारी चमचागिरी नहीं करता हूँ, तुम्हारे कहने पे या तुम्हारे साथ नहीं रहता हूँ, तो इसलिए तुम मुझे नॉमिनेट कर दोगी। तो ऐसा है कि मैं ना तो कभी तुम्हारा चमचा था, ना तुम्हारा चमचा होऊंगा और ना ही किसी की चमचागिरी बिग बॉस के घर में करूँगा। तुम्हें मुझे नॉमिनेट करना है तो कर दो।”
यहाँ पर मृदुल ने ये बात कह दी और जिस तरह से मृदुल ने पॉइंट-टु-पॉइंट बातचीत करके कुनिका जी को सॉलिड रिप्लाय दिया, उस पर घर वाले काफी खुश भी हुए और काफी शॉक भी हो गए।
घरवालों की प्रतिक्रिया और मृदुल का दमदार अंदाज़
उसके बाद ये दोनों जब बाहर आते हैं, तभी वहाँ पर काफी लोग मृदुल की तारीफ करते हैं। वहाँ पर भी मृदुल, कुनिका जी को ये कहते हैं कि “मैं आपके नीचे इस तरह से गुलाम नहीं बना। मैं आपका चमचा नहीं बना, तो आपने नॉमिनेट कर दिया।”
इसके बाद मृदुल कहते हैं—“मृदुल तिवारी नाम है मेरा। मैं किसी का गुलाम नहीं हूँ।” और भी कुछ बातें करते हुए वो नज़र आते हैं, लेकिन उसको पूरा नहीं दिखाया गया है। वो आपको एपिसोड में ही देखने को मिलेगा।
हालांकि यहाँ ये साफ दिखा कि मृदुल तिवारी ने अब बिग बॉस के घर में थोड़ा पावर दिखाया है और वो सभी को सॉलिड रिप्लाय देते हुए नज़र आ रहे हैं।
- Hero Xoom 160 Price कितनी है? Hero Xoom 160 Price in India Launch Date, पावरफुल इंजन, माइलेज और राइडिंग एक्सपीरियंस डिटेल्स
- Hero Splendor Plus Base Model Price 2025 | ऑन रोड कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
- VinFast VF6 : इंजन, फीचर्स और क्या ये Family Car है ?
- Business ideas for Pwd – दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़
- Bigg Boss 2025 Update: मृदुल का सॉलिड रिप्लाय जिसने सबको हिला दिया
फैंस से सवाल
बाकी ये थी अपडेट मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद के बीच हुई बहसबाजी को लेकर। तो बिग बॉस के घर में अभी आपका फेवरेट कौन है और आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं? इस बारे में अपनी राय हमें कमेंट में ज़रूर बताएँ इतना ही, मिलते हैं तो मैक्सिमम लोग वैसे भी अभिषेक के खिलाफ़ हैं। अभिषेक की प्लेट कलर करने के लिए वैसे भी कोई नहीं था।
अशनूर को मिली इम्युनिटी
तो भैया, ये जो इम्युनिटी है वो मिली है वहाँ पे अशनूर को। तो अशनूर अगले आने वाले नॉमिनेशन से सेफ रहेंगी। और भाई, आगे जाकर वो कैप्टन नहीं हुईं, ये भी एक बड़ी बात है।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि वो कैप्टन नहीं बनी हैं, लेकिन इम्युनिटी जो है वो उनको गयी है या फिर उनको दी गयी है। अब कैप्टेंसी कौन करेगा या फिर किस तरीके से घर चलाएगा, तो आने वाला वक्त बताएगा कि भाई क्या होगा। लेकिन एपिसोड मजेदार होने वाला है।