Oppo K13 Turbo Pro 5G के साथ मिलेगा अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग और वॉटरप्रूफ फीचर - Timeshelp.com
  • Home
  • Tech & internet
  • Oppo K13 Turbo Pro 5G के साथ मिलेगा अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग और वॉटरप्रूफ फीचर
Oppo K13 Turbo Pro 5G

Oppo K13 Turbo Pro 5G के साथ मिलेगा अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग और वॉटरप्रूफ फीचर

गाइस अगर आप एक गेमर है तो ये फ़ोन लिटरल्ली आपको स्टॉक में डाल देगा क्योंकि इस फ़ोन में एक फिजिकल फन यूज़ किया गया है जो की आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पे ले जाएगा क्योंकि यहाँ पे आपके टेम्परेचर कंट्रोल में रहेंगे। अगर आप इंटेंस गेमिंग करते हो तो ये फ़ोन आपके लिए ही है। जी हाँ, ये फ़ोन है Oppo K13 Turbo Pro 5G। वैसे तो ये फ़ोन एलेवेंथ ऑफ़ अगस्त को इंडिया के अंदर लॉन्च होने वाला है।

टेस्टिंग और फर्स्ट इंप्रेशन

क्योंकि काफी सारी चीजें हमने इस फ़ोन के अंदर टेस्ट कराया इस्पिश्ली इस फन के यूज़ केसेस को तो सब कुछ जायेंगे। वैसे तो ये डिवाइस अंडर एम्बर्गो है लेकिन काफी सारी चीज़े मैं आपके यहाँ शेयर करने की कोशिश करूँगा जो की मैं कर सकता हूँ तो सबसे पहले बात करते है इस फ़ोन के डिज़ैन की डिज़ैन यहाँ पे काफी यूनिक है। पीछे की तरफ हल्का फुल्का आपको ग्राफिक्स वाले पैटर्न देखने को मिलेंगे। अगर आप क्लोज़ देखोगे तो यहाँ पे आपको ओप्पो की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है जहाँ पे एक चीज़ और मेन्शन की गई है अक्टिव कूलिंग मास्टर दी विंड और साथ में एक फन आपको देखने को मिलता है जो की अक्चवल में काम करता है और यहाँ पे दो सेट्टिंग आपको देखने को मिलती है इस फन के अंदर।

Oppo K13 Turbo Pro 5G – Key Specifications & Features

फीचरडिटेल
मॉडल नामOppo K13 Turbo Pro 5G
लॉन्च डेट (इंडिया)11 अगस्त
डिज़ाइनयूनिक ग्राफिक्स पैटर्न, एक्टिव कूलिंग फैन, लाइटिंग इफ़ेक्ट
फैन मोड्सSlow, Intensity, Auto
डिस्प्ले1.5K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स ब्राइटनेस, 100% DCI-P3
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 4 (4nm, TSMC)
कूलिंग सिस्टम7000mm² लिक्विड कूलिंग चेम्बर + फिजिकल फैन
बैटरी7000mAh
चार्जिंग80W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग + बाईपास चार्जिंग
वाटर रेसिस्टेंसIPX6, IPX8, IPX9
कैमरा (रियर)50MP प्राइमरी
RGB लाइटिंग8 कलर ऑप्शन
कलर वेरिएंट्सPurple Phantom, Silver, Midnight Maverick (Green)
गेमिंग परफॉरमेंस120 FPS तक स्मूथ गेमप्ले
अनुमानित कीमत₹40,000 से कम
Oppo K13 Turbo Pro 5G
Oppo K13 Turbo Pro 5G

फैन और कूलिंग परफॉरमेंस

जहाँ पे एक स्लो मोड पे आप चला सकते हो और एक है इंटेंसिटी मोड पे। आप चला सकते हो और जितना हमने इस डिवाइस को टेस्ट किया है। गेमिंग के अंदर ये अक्चवल में टेम्परेचर्स को काफी हद तक मैनेज कर लेता है और इस फ़ोन का प्रोसेसर गेमिंग या फिर ऑदर टास्क करते हुए ज़रा भी हिट होगा। तो ये फन अपने आप चल जाता है तो बेसिक्ली यहाँ पे ऑटो मोड भी इंटिग्रेट किया गया। साथ ही साथ यहाँ पे और भी चीजें देखने को मिल जाती है। इस फन के अराउंड आपको एक लाइटिंग देखने को मिल जाती है। जीसको भी आप कंट्रोल कर सकते हो, इवन आप इसके कलर्स वगैरह सब कुछ चेंज कर पाओगे। फ़ोन के राइट साइड में आपको एक पावर बटन देखने को मिलती है। साथ में वॉल्यूम प्लस और माइनस बटन है। साथ में एक चीज़ और आपको देखने को मिलती है जो की काफी यूनिक है। जो फैन का वेंट दिया गया है वो आपको देखने को मिल जाता है। इस वेंट से जो हॉट एयर है वो निकलती है।

डिस्प्ले और ब्राइटनेस

इस फ़ोन में आती है फ्लैट टाइप की डिस्प्ले जहाँ पे इसके बेसल्स काफी थिन है तो देखने में प्रीमियम फील होती है और 1.5 के रेसोलुशन के साथ में आती है। विथ 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट और ये डिस्प्ले काफी ब्राइट भी है। 1600 निट्स की आपको ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। अब क्योंकि ये अमोले डिस्प्ले है तो कलर्स वगैरह काफी बढ़िया आपको देखने को मिल जाते है। 100% पीसीआइ डी थ्री कलर गारमेंट का सपोर्ट आपको देखने को मिल जाता है। वैसे तो ये जो फ़ोन हमारे पास है। ये है पर्पल फैंटम, लेकिन दो और कलर आपको देखने को मिलेंगे। पहला सिल्वर जहाँ पे आपको सिल्वर वाली फिनिश देखने को मिलेंगे और एक और कलर आपको देखने को मिलेगा जिसका नाम है मिडनाइट मैवरिक और ये हल्का ग्रीन कलर आपको देखने को मिलेगा। आप लोग कमेंट करके बताओ की आपको कौनसा कलर यहाँ पे अच्छा लग रहा है।

प्रोसेसर और लिक्विड कूलिंग

ये फ़ोन आता है स्नैपड्रैगन एयठ एस ज़ेन फोर के साथ में जहाँ पे आपको काफी तगड़ी परफॉरमेंस मिलने वाली है और ये चिपसेट हमने डिफरेंट डिफरेंट काइंड ऑफ स्मार्ट फ़ोन में टेस्ट भी किये हुए है। तो अगर आपका पर्पस गेमिंग है, एक्स्ट्रीम परफॉरमेंस वाला फ़ोन आप ढूंढ रहे है तो ये वाला फ़ोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। साथ में यहाँ पे लिक्विड कूलिंग भी आपको देखने को मिलती है जहाँ पे 7000 मिलीमीटर स्क्वायर का लिक्विड कूलिंग चेम्बर दिया गया है। तो कहीं ना कहीं इस फ़ोन के टेम्परेचर को मेंटेन करने में काफी हेल्प करने वाला है। तो इन सब चीजों को देख के लगता है की काफी सारी चीजें हिट मैनेजमेंट के लिए यहाँ पे दी गई है की आपकी गेमिंग में कोई दिक्कत ना आये।

परफॉरमेंस टेस्ट रिज़ल्ट

देखो स्नैपड्रैगन एयठ एस जेन फोर आपको पता ही होगा टी एस एम सी ने बनाया है, फोर नैनोमीटर के आर्किटेक्चर के ऊपर आता है और यहाँ पे फ्लिपकार्ट के ऊपर जो लैंडिंग पेज है, वहाँ पे जो टू स्कोर दिखा रहा है। ये है 2.2 मिलियन, बट हमारी टेस्टिंग के अंदर जो टू टू स्कोर निकल के आया है वो मैं आपको अभी दिखा नहीं सकता, लेकिन यहाँ पे जितना भी हमने इस फ़ोन में गेमिंग करी है भाई काफी तगड़ी परफॉरमेंस निकल के आयी है। 120 ऐफ़ पीएस का गेमप्ले आपको इस फ़ोन में देखने को मिल जाएगा और सुपर स्मूथ। काफी सारी चीजें एक दम मस्त मस्त चलती है। भाई गेमिंग के हिसाब से और बैटरी भी आपको इस फ़ोन में देखने को मिलती है। काफी बड़ी जो की है 7000 एमएच की।

बैटरी, चार्जिंग और वाटरप्रूफिंग

तो अगर आप गेमिंग के हिसाब से देख रहे हो तो भाई ये फ़ोन लिटरल्ली परफॉरमेंस किंग रहने वाला है और साथ में आपको 80 बोट की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग देखने को मिलने वाली है। और अगर आप एक गेमर हो तो आपको पता होगा भाई बाईपास चार्जिंग कितनी जरूरी है। तो अगर आप गेमिंग कर रहे हो तो उस टाइम पे भी आप अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हो। आपकी बैटरी चार्ज नहीं होगी, सीधा ये पावर लेगा आपके चार्जर से और भाई ये फ़ोन लिटरल्ली वाटरप्रूफ है। यहाँ पे आपको IPX6, IPX8 और IPX9 की रेटिंग देखने को मिलती है, तो बेसिक्ली इस फ़ोन को आप पानी में डूबा भी सकते हो। अब आप सोचेंगे की भाई यहाँ पे फन लगा हुआ है तो ये सब चीज़े कैसे काम करती है, तो भाई पानी के अंदर भी फन चल सकता है। तो नॉर्मल यूज़ केसेस के अंदर अगर आप बारिश वगैरह में इस फ़ोन को लेके जाओगे तो एस सच कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी।

कैमरा डिटेल्स

अब देखो बात करे इस फ़ोन के कैमरा की तो यहाँ पे जो डिज़ैन है वो ऑलमोस्ट कैमरा टाइप का ही बनाया गया है, इस फन को भी। लेकिन यहाँ पे जो ऊपर वाला सेंसर है, इसमें आपको 50 मेगा पिक्सेल का कैमरा देखने को मिलता है और नीचे वाले में आपको आर जीबी लाइट देखने को मिलती है, जिसे आप आठ डिफरेंट कलर्स में चेंज कर पाओगे। और सबसे जरूरी चीज़ भाई इस फ़ोन की प्राइसिंग क्या होने वाली है?

प्राइसिंग और निष्कर्ष

तो देखो यार ये फ़ोन ₹40,000 के अंडर लॉन्च होने वाला है। और होप्फुली मुझे लगता है की इस फ़ोन की प्राइसिंग काफी बढ़िया रहने वाली। अभी मुझे खुद भी नहीं पता। आप लोग कमेंट करके बताओ की ये फ़ोन कितने प्राइस पे आए तो काफी बढ़िया डील होगी। आपके लिए। सो गाइस ये था Oppo K13 Turbo Pro 5G का एक फर्स्ट लुक।

Releated Posts

Top 5 YouTube Ideas for Beginners to Earn Money | आसान YouTube Niches जिनसे सबसे ज्यादा कमाई होती है

दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताऊँगा टॉप 10 हैयेश्ट पेइंग यूट्यूब चैनल्स। जहाँ पर दोस्तों सबसे ज्यादा…

ByByAaqilSep 3, 2025

Big Billion Days 2025 Flipkart Date: Axis Bank, HDFC और ICICI कार्ड से पाओ सबसे ज्यादा बचत

Big Billion Days 2025 Flipkart Date: इस साल की सबसे बड़ी सेल फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल…

ByByAaqilAug 31, 2025

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? | फ्री पैक, स्टार्टअप आइडियाज और प्रैक्टिकल रोडमैप से ₹1 लाख तक कमाने का तरीका

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी स्किल है, जिसको अगर आप 2025 में सीख लेते हैं, तो आप आने वाले…

ByByAaqilAug 30, 2025

Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2025 | ब्लॉगिंग को करियर बनाकर महीने के लाखों कमाने का तरीका

आप भी ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं, ब्लॉगिंग स्टार्ट करके कंटेंट लिखना चाहते हैं और ब्लॉगिंग स्टार्ट करके…

ByByAaqilAug 24, 2025

Leave a Reply