आखिरकार टेसला इंडिया में आ ही गई है। इतना बड़ा वेटिंग के बाद फाइनली टेसला इंडिया में लॉंच हो चुकी है। पहली गाड़ी लॉंच हो चुकी है, इनका शोरूम अन्वील हो चुका है, और लॉंच भी हो चुका है। काफी समय से गवर्नमेंट के साथ इनकी बात चल रही थी। एलन मस्क भैया इंडिया आने वाले थे, लेकिन बाद में कैंसिल कर दिया था।

टेसला के आने की उम्मीद और लिंक्डइन हिंट
काफी कुछ चला था, ये भी कंफर्म नहीं था कि टेसला आएगी या नहीं। लेकिन एक उम्मीद जगी थी लोगों की जब टेसला ने यानि लिंक्डइन में कुछ प्रोफाइल्स के लिए जॉब ओपनिंग्स डाली थी। उसके बाद लगभग कंफर्म हुआ था कि टेसला इंडिया में आएगी। लेकिन कब तक आएगी ये कंफर्म नहीं था। आज 15 जुलाई को टेसला ने फाइनली अपने शोरूम को भी अन्वील कर दिया है। साथ ही साथ अपनी जो कार है मॉडल Y, जी हाँ, मॉडल Y को अन्वील कर दिया है, लॉंच कर दिया है।
मॉडल Y बुकिंग और प्राइस की डिटेल्स
अगर आपको टेसला की कार चाहिए तो आप बुक करवा सकते हैं, बुकिंग भी ओपन हो चुकी है। प्राइसिंग क्या है, कौन-कौन से मॉडल हैं, सब कुछ बताऊंगा एक-एक करके। टेसला की या एलन मस्क की बात करें तो इन्होंने मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बहुत अच्छी अपनाई है। शुरू में भाई ऐसा दिखाया कि हम आ रहे हैं, नहीं आ रहे, आ रहे, नहीं आ रहे। एक क्यूरियोसिटी जगाई पूरे इंडिया में।
शोरूम की लोकेशन और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी
अब फाइनली आ गए हैं तो जो क्यूरियोसिटी लोगों में थी कि टेसला आएगी या नहीं, वो एक पॉजिटिव की तरफ ज़रूर चला जाएगा। इससे इनकी मार्केटिंग भी काफ़ी अच्छी हो चुकी है। ये जो शोरूम है, ये बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ओपन हुआ है। इसके रेंटल की बात करें तो मैंने पहले से Sunday शो में बता दिया था। वो वीडियो देख लेना तो पता चल जाएगा कितने स्क्वायर फीट का है ये शोरूम।

मॉडल Y की प्राइसिंग और कॉम्पटीशन
ये शोरूम मुंबई में है और जो गाड़ी को लॉन्च किया गया है इंडिया के लिए वो है मॉडल Y। इस मॉडल में छोटी बैटरी मिलेगी जिसकी प्राइसिंग होगी ₹59,89,000 से शुरू होकर ₹67,89,000 तक जाएगी। इस प्राइसिंग से ये साफ है कि इसका कंपटीशन किया की EV6 और वोल्वो की C40 रिचार्ज जैसी गाड़ियों से हो सकता है। इसी प्राइस सेगमेंट में इसके फीचर्स की बात करें तो टेसला हमेशा से फीचर लोडेड रही है।
रेंज और परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन
विदेशों में बहुत फेमस है टेसला, और इंडिया में भी बहुत एक्सपेक्टेशन है। सबसे पहली चीज़, यहाँ पे स्टैंडर्ड वेरिएंट में 500 किलोमीटर की रेंज मिलती है। ये रेंज WHLV टेस्टिंग स्टैंडर्ड के तहत बताई गई है। सेकंड, ये बहुत ही परफॉर्मेंस ओरिएंटेड गाड़ी है जिसमें 279 BHP का पावर आउटपुट मिलता है। ये रियर व्हील ड्राइव है। लॉन्ग रेंज मॉडल में आपको 622 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी फीचर्स
यहाँ पे मॉडल Y में 15.3 इंच की सेंट्रल टच स्क्रीन दी गई है। पावर्ड, हीटेड और वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट मिलती है। इसके अलावा एंबियंट लाइटिंग, फ्रंट और रियर AC वेंट्स और 8 एक्सटीरियर कैमरा भी मौजूद हैं। लेकिन जो कैची फीचर है वो है टेसला का फेमस ऑटोपायलट सिस्टम। इसे अगर आप चाहते हैं तो इसके लिए ₹6 लाख एक्स्ट्रा देने होंगे।
वारंटी और सर्विस डिटेल्स
इस गाड़ी में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं लेकिन वारंटी डीटेल्स भी जानना जरूरी है। मोटर और बैटरी दोनों की वारंटी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर तक की है। इनमें से जो पहले आएगा, वही वारंटी समाप्ति का आधार बनेगा। अगर आपने 8 साल चला लिया लेकिन किलोमीटर पूरे नहीं हुए तो भी वारंटी खत्म। एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा भी उपलब्ध है

चार्जिंग और बैटरी स्पेसिफिकेशन
चार्जिंग पोर्ट की बात करें तो टाइप 2 चार्जर दिया गया है। 0 से 375 किलोमीटर तक चार्ज होने में 6 घंटे और 30 मिनट्स लगते हैं। चार्जिंग स्पीड है 58 किलोमीटर प्रति घंटे। चार्जिंग पावर की बात करें तो 11 किलोवॉट का AC चार्जर मिलेगा। फास्ट चार्जिंग के लिए 175 किलोवॉट का DC चार्जर यूज़ किया जा सकता है।
बैटरी कैपेसिटी और फिनिशिंग डिटेल
जो लॉन्ग रेंज मॉडल है उसमें 64 किलोवॉट की बैटरी मिलती है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की बैटरी की जानकारी अभी मेरे पास नहीं है, मिलते ही बता दूँगा।