Top 5 Jobs in Dubai for Freshers के लिए Best Guide
मेरा नाम है आकिल, मैं रहता हूँ दुबाई में और काम करता हूँ as a HR Journalist। देखो अगर आपको experience नहीं है, आप fresher हो, फिर भी दुबाई में आके अपने सपनों को पुरा करना चाहते हो, एक ऐसी नोकरी करना चाहते हो, जो आपको एक designated पहचान दे दे, तो इस वीडियो को एंड दक देखना।
पहली बात तो fresher होना कोई बिमारी नहीं है भाई, हर एक बंदा जो अपना professional करियर स्टार्ट करता है, वो एक टाइम पर fresher ही होता है। तो मैं तुम्हें बताओंगा आज पांच ऐसी jobs, जो as a fresher आप दुबाई में आके कर सकते हो। Last की दो jobs सबसे ज़ादा important होने वाली हैं।
1. Data Entry Operator

अगर आपको computer की basic knowledge है, आपको Excel की knowledge है, आपने अपनी home country में रहके कोई computer course विगारा थो किया ही होगा, क्योंकि 12th की बाद जाधर लोग computer course की करते हैं, तो आपको अगर basic knowledge है computer की, तो आप अराम से Data Entry Operator का job कर सकते हो।
और special चीज़ यह है कि अगर आप ये job apply करते हो और उनको थोड़ा जाधा experience चाहिए, तो आप घर पे बैट के भी उस चीज़ की practice कर सकते हो, अपने Excel को fast कर सकते हो YouTube से देके, जिसके लिए जाधा experience की जुरूरत नहीं है, आपका personal quota भी इसमें काम आ जाएगा।
Details | Information |
---|---|
Job Title | Data Entry Operator |
Required Skills | Basic Computer, Excel |
Experience Needed | Fresher Accepted |
Salary Range | ₹45,000 – ₹80,000 (AED 2000 – 3500) |
Benefits | Accommodation + Food |
Where to Apply | Online Job Portals (Indeed, LinkedIn) |
Extra Tips | घर पर Excel की practice करें (YouTube से) |
अगर मैं दुबई में Data Entry Operator की salary की बात करूं, तो आपको 2000 से लेके 3500 तक salary मिल जाएगी, इसके लिए accommodation, food और ये सारे box भी साथ ही मिलेगी।
2. Sales Promoter
दूसरी जोग है, वो है sales promoter की। जैसे मॉल्स में या exhibitions में sales promoters होते हैं, जिनको हम merchandiser भी बोल देते हैं, जो अपने product को promoteड करते हैं।
Details | Information |
---|---|
Job Title | Sales Promoter / Merchandiser |
Required Skills | Communication, Product Knowledge |
Experience Needed | Fresher Accepted |
Salary + Commission | ₹50,000 – ₹90,000 + Commission |
Work Area | Malls, Events, Shops |
Visa Provided? | हां, Company Sponsored Visa |
Extra Tips | Smile, Confidence, Customer Handling |
इसके लिए भी जाधा experience की ज़रूरत नहीं होती और इसमें सबसे main part यह होता है कि अगर आप on duty जाधा चीज़े sale कर देते हो तो उसकी भी commission आपको मिलती है, जो आपकी salary में एक addition होता है।
इसमें जो खास चीज़ चाहिए वो है communication, कि आपको customer के साथ communication आनी चाहिए। साथ में एक और चीज़ ज़रूरी है कि visa हर एक category में आपको दुबई की company देगी।
3. Delivery Rider
तीसरी job की अगर मैं बात करो तो वो है delivery rider। अभी आप delivery rider बोलके मुझे ये मत पूछना कि उसके लिए तो bike का license चाहिए या गाड़ी का license चाहिए।
अभी दुबई में एक new concept आया है कि जैसे करामा दुबाई है, वहाँ पे कोई outlet है, उनका ये है कि उन्होंने सिर्फ करामा में ही delivery करनी है, तो उसके लिए एक cycle rider को रखा जाएगा। जिसके पास license तो होगा नहीं क्योंकि cycle का था कोई license नहीं होता।
Details | Information |
---|---|
Job Title | Delivery Rider (Cycle/Bike) |
Required Skills | Basic City Knowledge, Fitness |
License Required? | Cycle के लिए नहीं |
Salary + Commission | ₹60,000 – ₹1,00,000 + Order Commission |
Companies | Noon, Talabat, Deliveroo |
Food Provided? | हां |
Apply On | Indeed, LinkedIn, Company Website |
वह cycle वाला क्या करेगा, वह orders को delivery करेगा, और I am telling you guys, इसमें per order के हिसाबसे commission है, साथ में एक basic salary भी तुमारी होगी। और उसके लिए फूर्ड तो तुम्हें free मिलेगा, क्योंकि तुम वैसे जगापे काम कर तो इनको hire करके, एक particular areas में बिठा देते हैं, और वहाँ से अपने outlet से delivery करते चले जाते हैं।
इस job को भी आप online Indeed या LinkedIn के ऊपर apply कर सकते हो, और जो main companies हैं जो इस चीज़ में deal करती हैं, वो है Noon, Talabat और Deliveroo।
4. Office Assistant
Number 4 की अगर मैं बात करता हूँ तो वो आपको सबसे ज़ादा पसंद आने वाली है, वो है Office Assistant। एक white collar job जो आपको बिना experience से मिल सकती है।
भाई देखो अगर आपके बास कोई experience नहीं है, लेकिन आपको इतना experience होगा किसी से बात कैसे करनी है, या basic stuff कैसे handle करना है, चाय, कॉफी कैसे बनानी है, थोड़ी चीज़ों को साफ और maintained कैसे रखना है, और किसी का form वगारा कैसे फिल करना है।
Details | Information |
---|---|
Job Title | Office Assistant |
Required Skills | Communication, Basic Task Handling |
Experience Needed | Fresher Accepted |
Salary Range | ₹45,000 – ₹90,000 (AED 2000 – 4000) |
Work Type | Full-Time, Office-Based |
Apply Via | Company Website, Job Portals, CV Drop |
Extra Benefit | Good Working Environment |
अगर आपने 12th किया आपके पास basic etiquette है, तो आप ये job आसानी से कर सकते हो। इसमें जो salary है, वो 2000 से लेकर 4000 तक salary आपको अराम से मिल जाएगी, डिपेंड करता है, company की profile पे, कि आप कैसी company में जा रहे हो।
क्योंकि इस category में जो salary है, वो company की status के लिए डिपेंड करता है। यह job जो है, वो आप online भी apply कर सकते हो, या किसी भी company की website खोल के उसके उपर भी apply कर सकते हो। अगर आपको लगता है कि उस company को यह category चाहिए, और आप सीधा भी offices विजिट कर सकते हो, वहाँ पर भी अपना CV drop कर सकते हो, इससे chances ज़्यादा बढ़ जाएंगे आपके job हासल करने के as a fresher।
5. Customer Care Executive
लास्ट बट नॉट द लीस्ट, मैं आपके लिए बताना चाहता हूँ बारे में customer care के। दुबई एक ऐसी सिटी है, जिसको customer service, feedbacks ये सब के उपर बहुत ज़्यादा focus करना पसंद है। क्योंकि यहां पे हर चीज डिजिटलाईज़ हो चुकी है।
अगर मैं आपको example दूं कि जैसे मैं किसी company में काम कर रहा हूँ, वो मुझे harassment कर रहे हैं, मुझे सही से काम नहीं करने दे रहे हैं, या वो मुझे cancel नहीं कर रहे हैं या कोई भी ऐसा issue है, तो मैं एक labor में phone करता हूँ।
तो वो मुझे बताते हैं कि ऐसे-से आप कर सकते हो, मुझे guidance देती हैं। वो जो काम कर रहे हैं, वो भी एक customer service ही है, कि आपने उनको call किया, उन्होंने आपको solution बताया।
Details | Information |
---|---|
Job Title | Customer Service Executive |
Required Skills | Hindi/English Fluency, Problem Solving |
Experience Needed | Fresher Welcome |
Salary Range | ₹60,000 – ₹1,00,000 |
Priority Languages | English, Hindi, Arabic |
Hiring Areas | Call Centers, Online Support, Feedback Teams |
Extra Tip | Communication Skills को Daily Practice करें |
कई बार ऐसा होता है कि मैं उनको call करता हूँ और उनको solution पता नहीं होता, और इस category में अगर आपको experience नहीं है, फिर भी आप घुस सकते हो, सिर्फ communication skills आपकी अच्छी होने चाहिए। आपको Hindi या English fluently आनी चाहिए, जिसके वाईसे आपके chances बहुत ज़्यादा बढ़ जाते हैं।
अगर मैं आपको एक और example बताऊं, तो जो Arabic बोलने वाले लोग होते हैं, उनकी customer care में यहाँ पे बहुत ज़्यादा ज़रूरत होती है, क्योंकि यहाँ की base language Arabic है। इसलिए उनको बिना पढ़ाई के वहाँ से बुलाया जाता है, और यहाँ पे customer care की job दी जाती है।
- Hero Xoom 160 Price कितनी है? Hero Xoom 160 Price in India Launch Date, पावरफुल इंजन, माइलेज और राइडिंग एक्सपीरियंस डिटेल्स
- Hero Splendor Plus Base Model Price 2025 | ऑन रोड कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
- VinFast VF6 : इंजन, फीचर्स और क्या ये Family Car है ?
- Business ideas for Pwd – दिव्यांगजनों के लिए खास बिज़नेस आइडियाज़
- Bigg Boss 2025 Update: मृदुल का सॉलिड रिप्लाय जिसने सबको हिला दिया